शराब ठेके में हिस्सेदारी को लेकर हुई हत्या मामले में आरोपित पूर्व सरपंच गिरफ्तार, 5 दिन के रिमांड पर

-पूर्व सरपंच प्रदीप उर्फ धोला के खिलाफ झज्जर सोनीपत फरीदाबाद तथा दिल्ली में हत्या व अन्य 13 आपराधिक मामले दर्ज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 08:00 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 08:00 PM (IST)
शराब ठेके में हिस्सेदारी को लेकर हुई हत्या मामले में आरोपित पूर्व सरपंच गिरफ्तार, 5 दिन के रिमांड पर
शराब ठेके में हिस्सेदारी को लेकर हुई हत्या मामले में आरोपित पूर्व सरपंच गिरफ्तार, 5 दिन के रिमांड पर

जागरण संवाददाता,झज्जर :

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में अति वांछित आरोपित को गिरफ्तार किया है। सीआइए टू बहादुरगढ़ की पकड़ में आया आरोपित पांच सितंबर को गांव बहराना में हुई हत्या मामले में संलिप्त था। आरोपित की पहचान गांव बहराना के पूर्व सरपंच प्रदीप उर्फ धोला के तौर पर की गई है। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि शराब ठेका में हिस्सेदारी को लेकर हुए विवाद की रंजिश पर 5 सितंबर को प्रदीप उर्फ धोला व रामबीर निवासी बहराना ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव बहराना एरिया में गोलियां मारकर प्रवीण की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था। हत्या की वारदात के संबंध में थाना दुजाना में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज है। सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित प्रदीप उर्फ धोला को बहादुरगढ़ क्षेत्र से काबू किया है। प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए आरोपित ने हत्या की उपरोक्त वारदात के संबंध में खुलासा किया। आरोपित अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपित ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने गांव बहराना निवासी प्रवीन की पूर्व योजना के अनुसार 5 सितंबर को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी। वारदात के पश्चात सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। गिरफ्त में आए आरोपित प्रदीप उर्फ धोला ने हत्या की उपरोक्त वारदात के अतिरिक्त अन्य कई आपराधिक वारदातों के संबंध में खुलासा किया है। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा मकोका भी लगाया गया था। आरोपी प्रदीप के खिलाफ हरियाणा के तीन जिलों झज्जर, सोनीपत व फरीदाबाद तथा दिल्ली में हत्या व अन्य संगीन किस्म के 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपित से हत्या की उपरोक्त वारदात में और कौन-कौन शामिल थे, इसके संबंध में खुलासा होने की संभावना है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस कार्रवाई कर रही है।

chat bot
आपका साथी