शहरी क्षेत्र से सामने आए तीन केस सहित संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 15

स्वास्थ्य विभाग बढ़ते कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में जुटा हुआ है। जहां कहीं भी कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। वहां पर सर्वे करके संदिग्धों के सैंपल लेने का अभियान चला रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 08:30 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 08:30 AM (IST)
शहरी क्षेत्र से सामने आए तीन केस सहित संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 15
शहरी क्षेत्र से सामने आए तीन केस सहित संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 15

जागरण संवाददाता, झज्जर : स्वास्थ्य विभाग बढ़ते कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में जुटा हुआ है। जहां कहीं भी कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। वहां पर सर्वे करके संदिग्धों के सैंपल लेने का अभियान चला रहा है। शनिवार को शहरी क्षेत्र से जुड़े कोरोना संक्रमितों के तीन केस सामने आए है। हालांकि, संक्रमितों का आंकड़ा है। जिसमें से सात केस पोर्टल से अपडेट हुए है। जबकि, आठ नए है। जो कि अलग-अलग स्थानों से संबंध रखते है। विभाग की ओर से सभी केसों की हिस्ट्री तैयार करते हुए संबंधित लोगों से संपर्क किया जा रहा है। इधर, व्यापार मंडल के स्तर पर भी शहर में व्यापारिक गतिविधियों को लेकर चितन-मनन का दौर शुरू हो गया है। रविवार को व्यापारी इस संदर्भ में विचार विमर्श भी कर सकत है। जबकि, जिला अस्पताल में फ्लू कॉर्नर से लोगों को सेवाएं दी जा रही है। एक तय दूरी बनाकर हो रहे कार्य में लोगों को नियमों का पालन करने का आह्वान हो रहा है। करीब तीन किलोमीटर के दायरे में फैला झज्जर

जिला मुख्यालय स्थित शहरी क्षेत्र की बात करें तो यहां का दायरा काफी छोटा है। करीब तीन किलोमीटर के दायरे में फैले झज्जर में सीमित गतिविधियां ही संचालित होती है। जिस तरह से अब शहरी क्षेत्र से जुड़कर केस सामने आ रहे हैं। वह व्यापारियों के लिए भी चिता का सबब आन बना है। दिन भर सोशल मीडिया पर इन केसों को लेकर लोग चर्चा करते रहे। इधर, शहर के बाजार और रिहायशी इलाकों की बात करें वह भी काफी तंग इलाके में है। सैंपलिंग के साथ फील्ड वर्क में मजबूत

पिछले तीन दिनों से स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर तेज की जा रही सैंपलिग के साथ-साथ फील्ड स्तर पर केस की हिस्ट्री तैयार करने में भी गंभीरता दिखाई जा रही है। आने वाले दिनों में भी यह सैंपलिग की गति इसी क्रम में जारी रहने की सूचना है। उधर, विभाग के स्तर पर लोगों से आह्वान किया जा रहा है कि वे नियमों का पालन करें। बगैर मास्क अपने घर से बाहर कतई नहीं निकलें। व्यापारिक गतिविधियों के संचालन एवं व्यापारियों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रतिनिधिमंडल से चर्चा किए जाने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है। सभी की सहमति के साथ ही आगामी कदम उठाया जाएगा।

राकेश अरोड़ा, प्रधान, व्यापार मंडल, झज्जर

chat bot
आपका साथी