किसी के चेहरे पर दिखें खुशी के भाव तो कुछ को परीक्षा नहीं होने का हुआ मलाल

परिणाम घोषित हो जाने के बाद एक ओर जहां विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी के भाव देखने को मिलें। वहीं बहुत से विद्यार्थी ऐसे भी रहे। जिन्हें इस बात का मलाल रहा कि परीक्षाएं नहीं ली गईं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:00 AM (IST)
किसी के चेहरे पर दिखें खुशी के भाव तो कुछ को परीक्षा नहीं होने का हुआ मलाल
किसी के चेहरे पर दिखें खुशी के भाव तो कुछ को परीक्षा नहीं होने का हुआ मलाल

जागरण संवाददाता, झज्जर :

मंगलवार को सीबीएसई की ओर से कक्षा दस का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परिणाम घोषित हो जाने के बाद एक ओर जहां विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी के भाव देखने को मिलें। वहीं, बहुत से विद्यार्थी ऐसे भी रहे। जिन्हें इस बात का मलाल रहा कि परीक्षाएं नहीं ली गईं। अगर परीक्षाएं ली जाती तो परिणाम इससे बेहतर रहता। हालांकि, पिछले काफी दिनों से ऐसे सभी विद्यार्थी कक्षा दस जमा एक के लिए कक्षाएं ले रहे हैं। कुल मिलाकर, परीक्षा परिणाम घोषित होने से अब स्कूलों में पढ़ाई का शेड्यूल भी नए सिरे से तैयार होगा। संस्कारम के 82 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक किए हासिल : ़खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल के 82 विद्यार्थियों ने टाप फाइव विषयों में 90 फीसद से अधिक अंक हासिल कर बाजी मारी एवं उत्कृष्टता का परचम लहराया। 209 विद्यार्थियों ने 75 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। संस्कारम ग्रुप आफ स्कूल्स के चेयरमैन महिपाल ने बताया कि हीरेन ने 98.4 फीसद, हर्ष ने 98.4, गुंजन ने 98.4 , शिवम ने 98.4, तनुज ने 98.4 फीसद, चारु ने 98.2 , विवेक ने 98, भव्या ने 96, भूमि अरोड़ा ने 95, खुशी ने 95 , राघवी ने 95 , सरोज ने 95 फीसद, दीपांशी ने 95 फीसद, प्राची ने 95 फीसद, आंशिका ने 94.4 फीसद, खुशी ने 94.4 फीसद, रितेश ने 94.4 फीसद, प्रवीण कुमार ने 94.2 फीसद, अक्षय कुमार ने 94 फीसद, अंशु ने 94 फीसद, दीक्षा ने 94 फीसद, खुशी ने 94 फीसद, दिव्यांशु कुमावत ने 93.6 फीसद, किरण ने 93.6 फीसद, हेमंत ने 93.4 फीसद, योगेश ने 93.4 फीसद, मोहित ने 93.2फीसद, मुस्कान ने 93.2 फीसद, तनु ने 93.2 फीसद, अनिशा ने 92.8 फीसद, आदित्य ने 92.6 फीसद, तनीषा ने 92.6 फीसद, अंशुल ने 92.4 फीसद, साहिल ने 92.4 फीसद, साक्षी ने 92.4 फीसद, सान्या ने 92.4 फीसद, अक्षित ने 92.2 फीसद, काजल ने 92.2 फीसद, लव ने 92.2फीसद, शिवांश ने 92.2फीसद, कन्नू ने 92.2फीसद, दिया ने 92फीसद, आदित्य डागर ने 92फीसद, आशीष ने 92फीसद, घनश्याम ने 92फीसद, हिमानी ने 92फीसद, कशिश ने 92फीसद, तन्नू ने 92फीसद, वैभव ने 92 फीसद, तमन्ना ने 91.6 फीसद, खुशी ने 91.4 फीसद, रिया ने 91.4 फीसद, शिखा ने 91.4 फीसद, अमित ने 91.2 फीसद, मुस्कान ने 91.2फीसद, वीरेन ने 91.2फीसद, हर्ष कुमार ने 91 फीसद, केतन ने 91 फीसद, अनीश ने 91 फीसद, सचिन कुमार ने 91 फीसद, सुरभि ने 91 फीसद, विशाल ने 91 फीसद, इशिका ने 90.6 फीसद, शुभम ने 90.6 फीसद, वैभव ने 90.6 फीसद, विधि ने 90.6 फीसद, अंजलि ने 90.4 फीसद, केशव ने 90.4 फीसद, कीर्ति ने 90.4 फीसद, कोमल ने 90.4 फीसद, मनीषा ने 90.4 फीसद, रिया ने 90.4 फीसद, नितिन ने 90.4 फीसद, देव ने 90.4 फीसद, कोमल ने 90.2 फीसद, कोमल ने 90.2, प्रीति ने 90, भूमिका ने 90 फीसद, इमरान ने 90 फीसद, नेहा ने 90 फीसद, पूर्वी ने 90 फीसद, आर्यन सहित 82 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल कर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया हैं। एमआर स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में भी लहराया सफलता का परचम बॉक्स : एम.आर. स्कूल हसनपुर का बारहवी कक्षा की तरह दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम भी बहुत ही शानदार रहा। अपने परीक्षा परिणाम को जानकर सभी विद्यार्थी बड़े ही प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दिए। विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देकर अपने माता-पिता, अपने विद्यालय तथा अध्यापको का नाम रोशन किया है। विद्यालय में दसवीं कक्षा के कुल 69 विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणाम स्वरूप 2 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक जिसमे महक पुत्री मंजेश छप्पार व सुमित पुत्र देवराज हसनपुर ने प्राप्त किये। 80 फीसद से ऊपर 12 विद्यार्थी व 75 फीसद से ऊपर 19 विद्यार्थी रहे। बच्चों के इस शानदार परीक्षा परिणाम पर विद्यालय निदेशक सोमबीर कोडान ने सभी बच्चों के साथ उनके अध्यापको व स्कूल प्राचार्या को भी बधाई दी जिनके प्रयासों से बच्चे ऐसा शानदार परीक्षा परिणाम दे पाए। इसके साथ ही विद्यालय प्राचार्या संगीता कोडान ने भी बच्चो को बेहतर परिणाम पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी। आरईडी विद्यालय के तोड़े सभी रिकार्ड बॉक्स : सफलता का पर्याय बन चुके आरईडी विद्यालय के विद्यार्थियों ने सीबीएसई की दसवीं कक्षा के घोषित परीक्षा परिणाम में गत वर्षों की भांति ही अपनी उत्कृष्टता को कायम रखते हुए अभूतपूर्व परिणाम दिए। जिसमें चरखी-दादरी शाखा की छात्रा प्रियांशी ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, झज्जर शाखा के छात्र लक्ष्य ने 99.2 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा हर्ष कुमार झज्जर शाखा से ही 99 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सत्र 2020-21 में कुल 450 विद्यार्थियों में से 71 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक, 184 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक, 277 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक, 326 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक तथा 377 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए। निदेशक ने बताया कि छात्रों द्वारा प्राप्त विषयावार परीक्षा परिणामों के अंतर्गत सामाजिक विज्ञान, गणित और कंप्यूटर सांइस विषय में 100 अंक और अंग्रेजी, विज्ञान व हिदी में 99 अंक प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि सीबीएसई द्वारा घोषित बाहरवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। इस अप्रत्याशित सफलता पर विद्यालय के निदेशक जितेन्द्र सिंह अहलावत ने विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापकां को बधाई दी तथा भविष्य में और अधिक सफलता प्राप्त करने के लिए आश्वस्त किया। एचडी की छात्रा संजना धारौली ने प्राप्त किए 99.4 फीसद

बॉक्स : घोषित परीक्षा परिणाम में एचडी ग्रुप के 45 विद्यार्थियों ने 95 फीसद से अधिक 138 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक लेकर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। एचडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साल्हावास की छात्रा संजना धारोली ने 99.4 फीसद अंक लेकर विद्यालय में अव्वल रही। अंजलि जमालपुर 98.8 फीसद अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रही। नम्रता साल्हावास और अमित कोयलपुर ने 97.8 फीसद अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर एचडी ग्रुप संचालक रमेश गुलिया ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए बताया कि हमारी संस्थान का परीक्षा-परिणाम हर वर्ष चौंकाने वाला होता है। छात्रों के श्रेष्ठ प्रदर्शन पर प्रबंधन समिति के सदस्यों रमेश गुलिया, सुरेन्द्र फौगाट, बलराज फौगाट, विशाल नेहरा ने सभी विद्यार्थियों को ढेरों शुभकामनाएं दी। इण्डो अमेरिकन स्कूल का 10 वीं का शानदार रहा परिणाम

बॉक्स : सीबीएसई की तरफ से घोषित 10वीं के नतीजे में इण्डो अमेरिकन स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। रितू बंसल ने 99 फीसदी अंक लेकर पहला, सौरभ शर्मा ने 98.2 फीसदी अंकों से दूसरा व स्नेह, भारती व रिद्धम ने 97.5 फीसदी अंकों से स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। खुशी ने 96.8 फीसदी अंकों से चौथा व अंजली, सौरव ने 96.4 फीसदी अंकों के साथ पांचवा स्थान प्राप्त किया। स्कूल निर्देशक बिजेंद्र कादियान ने सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को शानदार परिणाम की बधाई दी। उन्होंने बताया कि स्कूल के दसवीं के 19 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक व 25 विद्यार्थियों ने मेरिट प्राप्त की। एलए स्कूल की देवांशी व रक्षित डागर ने हासिल किए 98.6 फीसद अंक

बॉक्स : एलए सीनियर सैकेंडरी स्कूल का सीबीएसई दसवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम शत-शत फीसद रहा। जिसमें देवांशी पुत्री विजेंद्र कुमार ने 98.6 फीसद व रक्षित डागर पुत्र सोमबीर ने 98.6 फीसद संयुक्त रूप से अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। पलक बुद्धिराजा ने 95.6 फीसद, पायल 94.4 फीसद, तमन्ना पांचाल 94.2 फीसद, आकाश ने 93.6 फीसद अंक प्राप्त किए तथा जिसमें 17 विद्यार्थियों ने मैरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया। बाकी सभी विद्यार्थियों 70 फीसद से अधिक अंक लेकर परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इस सुनहरी सफलता पर स्कूल प्रबन्धक के.एम. डागर, स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने सभी बच्चों को व उनके अभिभावकों, अध्यापकों को बधाई दी। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए अपने हाथों से मिठाईयां वितरित की। नव ज्योति स्कूल के बच्चों में दौड़ रही खुशी की लहर परिणाम रहा उच्च शिखर पर

बॉक्स : नव ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल लकड़िया में खुशी की लहर दौड़ गई। सक्षम ने 97 फीसद अंक प्राप्त किए और टाप किया है। भूमिका, तमन्ना, अनिरुद्ध, वरुण कुमार, पारुल, चिराग और हर्षित ने 95फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। तमन्ना, सिमरन, नवजीत, यश व सोनम ने 90 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल की गरिमा को बढ़ाया। स्कूल का परिणाम काफी सराहनीय रहा। जिसमें 10 बच्चों ने 95 फीसद से ऊपर तथा 20 बच्चों ने 90 फीसद से ऊपर तथा 50 बच्चों ने 80 फीसद से ऊपर तथा अन्य सभी बच्चों ने 60 फीसद से ऊपर अंक प्राप्त कर अपना परचम लहराया। स्कूल प्रधानाचार्य सुशीला देवी ने बच्चों के माता-पिता को बधाई दी तथा इसी तरह आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। स्कूल संचालक डा. रणवीर सिंह सिवाच ने बच्चों को मिठाई खिलाते हुए उन्हें आगे बढ़ने का आशीर्वाद देकर उनका प्रोत्साहित किया। हैरीटेज की छात्रा मुस्कान ने प्राप्त किए 98 फीसद अंक

बॉक्स : मांगावास स्थित हैरिटेज स्कूल आफ लर्निंग के छात्रों का 10 वीं सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में प्रदर्शन शानदार रहा। विद्यालय की मेधावी छात्रा मुस्कान ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ टाप किया। 97.6 फीसद अंकों के साथ प्रियांशी द्वितीय तथा 96.4 फीसद अंकों के साथ खुशी एवं महिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य राजेश शर्मा ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। 6 छात्रों ने 95 फीसद से अधिक तथा 20 बच्चों ने 85 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए। मुस्कान, प्रियांशी, अजंलि एवं प्रिया ने गणित विषय में 100 अंक प्राप्त किए। इस शानदार सफलता पर उन्होनें बच्चों, अभिभावकों एवं अध्यापकों को बधाई दी तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कैंब्रिज स्कूल भदाना की दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार

बॉक्स : दिल्ली रोड स्थित कैंब्रिज इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल भदाना का सीबीएसई का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम शानदार एवं शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय की छात्रा अंशु ने 96 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया। दीक्षा ने 95.5 फीसद, हर्ष ने 94.6 फीसद, हिमांशी ने 92 फीसद, अमन ने 91.2 फीसद, सागर ने 91 फीसद व दीपिका ने 90 फीसद अंक प्राप्त कर परचम लहराया। शेष विधार्थियो ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय निदेशक धर्मेंद्र जून ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। गंगा स्कूल कबलाना का दसवीं का शानदार परीक्षा परिणाम

बॉक्स : सीबीएसई द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में गंगा इंटरनेशनल स्कूल कबलाना का परिणाम शानदार और शत-प्रतिशत रहा। विद्यार्थियों में इस अवसर पर ़खुशी की लहर दौड़ गई। इशीका, तनीशा, यश कोडान 97 फीसद अंक लेकर प्रथम स्थान, स्नेहा 96.6 फीसद अंक लेकर द्वितीय स्थान और माहित 96.4 फीसद अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे। स्नेहा, हर्ष कोडान, मोहित ने अंग्रेजी विषय में 100 अंक लेकर और कशिश, इशिका, अंजू, अक्षत ने हिदी विषय में 100 अंक और गणित में यश कोडान ने 100 अंक, सामाजिक विषय में कुनाल कोडान ने 100 अंक,कंप्यूटर विषय में अक्षत, इशिका, स्नेहा, कार्तिक, माहित ने 99 अंक प्राप्त करके कीर्तिमान स्थापित किया। कुल 59 में 11 बच्चों ने 90 फीसद अंक प्राप्त करके सफलता अर्जित की। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन भारत गुप्ता, प्रधानाचार्या उषा चौहान ने उज्जवल के भविष्य की कामना की और उनको बधाई देते हुए अभिभावकों का व बच्चों का आभार व्यक्त किया। आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में लहराया परचम

बॉक्स : दादनपुर स्थित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का सीबीएसई का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्राचार्य जय प्रकाश यादव ने बताया कि हमारे विद्यालय के 52 बच्चों में से 95 फीसद अंकों के साथ शीतल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व 93 फीसद अंकों के साथ तनीष ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया 80 फीसद प्रतिशत अंकों के साथ खुशबू, अपूर्वा, नेहा, मोनिका, बिटू, कौशल, लक्ष्य, दीपांशु, निखिल, वंश ,अमन ,पंकज, मोहित, मनजीत ने अपनी प्रतिभा का सिक्का जमाया। अपनी परीक्षा परिणाम का शानदार प्रदर्शन देखकर बच्चे खुशी से झूम उठे विद्यालय के निदेशक अमित गहलावत ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एचआर ग्रीन फील्ड का परिणाम रहा सराहनीय

बॉक्स : मंगलवार को घोषित हुए कक्षा दसवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम एचआर ग्रीन फील्ड स्कूल का शत प्रतिशत रहा। मंथन गुलिया, सुमेधा, हिमांशी,गुंजन, कोमल और वर्षा रानी ने 95.4 फीसदी अंक लेकर स्कूल में टाप किया। स्कूल प्राचार्य ने बताया कि 19 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए और 31 विद्यार्थियों ने 80 फीसद से अधिक व 16 विद्यार्थियों ने 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहिदर सिंह गुलिया, विद्यालय के चेयरमैन दीपक धनखड़, विकास धनखड़, प्रदीप धनखड़ व वशिष्ठ अतिथि रमेश देशवाल ने बच्चो को व स्टाफ सदस्यों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बॉक्स : एसएफएस स्कूल बिरधाना झज्जर के होनहार बच्चों का शत फीसद परिणाम रहा है। जिसमें श्रुति 97.2 फीसद के साथ प्रथम स्थान पर रही। प्रियांशी और आस्था 96.6 फीसद के साथ दूसरे स्थान पर रही। यश दलाल से 96.4 फीसद के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इस प्रकार से कुल 24 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से ऊपर अंक लाकर स्कूल अध्यापकों और अभिभावकों का नाम रोशन किया। इससे अध्यापक और अभिभावक अत्यंत प्रसन्न होकर उन्होंने बच्चों की कामयाबी के लिए बच्चों को बधाई दी अभिभावकों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया और बच्चों को बधाई दी साथ ही साथ प्रधानाचार्य फादर दीपक किडो ने समस्त एस एस एस परिवार की तरफ से सभी बच्चों अभिभावकों व अध्यापकों को इस उपलब्धि पर बधाइयां दी और उनके सुनहरे भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी