बूंदाबांदी से ठंडक का अहसास, चार डिग्री तापमान में गिरावट

वीरवार सुबह से बूंदाबांदी शुरू हुई जो शाम तक जारी रहा। जिससे चार डिग्री तक तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:29 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:29 PM (IST)
बूंदाबांदी से ठंडक का अहसास, चार डिग्री तापमान में गिरावट
बूंदाबांदी से ठंडक का अहसास, चार डिग्री तापमान में गिरावट

जागरण संवाददाता, झज्जर : वीरवार सुबह से बूंदाबांदी शुरू हुई जो शाम तक जारी रहा। जिससे चार डिग्री तक तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। मौसम के बदलाव की वजह से बाजार के कामकाज पर भी प्रतिकूल असर देखने को मिला। साथ ही दिन भर सूर्य बादलों के साथ आंख मिचौनी करता रहा। ग्रामीण अंचल में भी बूंदाबांदी का असर देखने को मिला। उधर, इन दिनों में स्माग के साथ सुबह एवं शाम के समय में हल्की धुंध का असर भी देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से वाहन चालकों को असुविधा हुईं। सुबह ही बदल गए थे मौसम के मिजाज

पूर्वानुमान के मुताबिक वीरवार सुबह बूंदाबांदी ने मौसम के मिजाज बदल दिए। चल रही हवाओं के साथ मौसम में एक दफा फिर से ठंडक का अहसास हुआ। दरअसल, पिछले कई दिनों से सुबह एवं शाम की हल्की ठंड के अलावा दिन के समय में निकलने वाली धूप की वजह से लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हो रही थी। लेकिन, जिस तरह से मौसम का परिवर्तन अब हुआ है। वैसा ही आने वाले दिनों में भी होने की उम्मीद है। जिससे समझा जा सकता है कि आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने वाली है।

पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को भी ऐसे ही हालात रह सकते है। जबकि, तापमान में गिरावट होने की उम्मीद है। ठंड के साथ बदलने वाली दिनचर्या के साथ ही बाजार के कामकाज में भी सर्दी से बचाव का सामान बिक्री होने लगा है। इधर, इन दिनों में शादी ब्याह का सीजन चल रहा है। बरसात की वजह से वीरवार को कारोबार पर भी ब्रेक लगा है। प्रदूषण से राहत मिलने के दिख रहे आसार

विशेषज्ञों का अनुमान है कि तीन से चार दिनों तक इसी तरह का मौसम रहेगा। ऐसा होने से प्रदूषण में भी कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। दिसंबर महीने के आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी। तीसरे हफ्ते तक न्यूनतम तापमान पांच से छह डिग्री के बीच और अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि पिछले कई दिनों से एक्यूआइ की वजह से हालात गंभीर बने हुए हैं। जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी के साथ ही आंखों में जलन की समस्या भी हो रही है। सरकार के स्तर पर किए गए प्रयासों के बाद भी कुछ खास राहत देखने को नहीं मिली। अब हल्की बारिश से प्रदूषण के स्तर में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है।

chat bot
आपका साथी