किसानों को 75 फीसद अनुदान पर मिलेंगे सोलर वाटर सिस्टम : एडीसी

एक किसान को केवल एक ही पंप दिया जाएगा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:50 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:50 AM (IST)
किसानों को 75 फीसद अनुदान पर मिलेंगे सोलर वाटर सिस्टम : एडीसी
किसानों को 75 फीसद अनुदान पर मिलेंगे सोलर वाटर सिस्टम : एडीसी

एक किसान को केवल एक ही पंप दिया जाएगा जागरण संवाददाता, झज्जर : नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा जिन किसानों ने पहले सोलर वाटर पंपिग सिस्टम के लिए आवेदन किए हुए हैं उन्हें 3 एच.पी. से 10 एच.पी. तक के सौर ऊर्जा पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाने का निर्णय लिया गया है। एडीसी जगनिवास ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी व 10 एचपी के सौर ऊर्जा पंप 75 फीसद अनुदान पर दिए जाएगें। यह सिस्टम केवल उन्हीं किसानों को दिए जाएंगे जो किसान सूक्ष्म सिचाई जैसे टपका सिचाई/फव्वारा सिचाई योजना के तहत सिचाई करते हों और अपने खेत में जमीनी पाइप लाइन दबाकर सिचाई करते हों तथा जिन्होंने पहले इस सिस्टम को प्राप्त करने हेतु आनलाइन आवेदन किया हुआ है। जिन किसानों को पहले अनुदान पर सौर ऊर्जा पंप दिए जा चुके हैं, वे इस योजना के तहत पात्र नहीं हैं। एक किसान को केवल एक ही पंप दिया जाएगा। चयनित किसानों को सौर ऊर्जा पंप कम्पनी को वर्क आर्डर जारी होने के 4 माह के अन्दर-2 उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया उक्त योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को 25 प्रतिशत राशि जमा करानी होगी। एडीसी जगनिवास ने कहा है कि जिन किसानों ने पहले आवेदन किया हुआ है और वे सोलर वाटर पंपिग सिस्टम स्थापित करवाना चाहते हैं तो लाभार्थी हिस्से का डिमांड ड्राफ्ट एडीसी कम सीपीओ आइडी झज्जर के नाम बनवाकर अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। 24 जून के बाद कोई डिमांड ड्राफ्ट स्वीकार नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी