माइनर के टूटने से किसानों की फसल प्रभावित, धौड़ व दुजाना गांव के बीच हुआ नुकसान

- किसानों की सैकड़ों एकड़ धान की फसल डूबी इधर विभाग के मुताबिक 20-25 एकड़ में भरा पानी - शासन व प्रशासन के खिलाफ किसानों में रोष - सूचना के बाद हालात जानने पूर्व स्पीकर डा. रघुबीर सिंह कादियान पहुंचे मौके पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:40 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:40 PM (IST)
माइनर के टूटने से किसानों की फसल प्रभावित, धौड़ व दुजाना गांव के बीच हुआ नुकसान
माइनर के टूटने से किसानों की फसल प्रभावित, धौड़ व दुजाना गांव के बीच हुआ नुकसान

जागरण संवददाता, झज्जर : एक ओर मौसम की मार की वजह से किसान पहले परेशान है। पिछले दो दिनों की बरसात से काफी किसानों की फसल को प्रभावित किया हैं। इधर, मंगलवार को क्षेत्र से होकर गुजर रही दुजाना माइनर धौड़ व दुजाना के बीच के हिस्से में टूट गई हैं। हालांकि, टूटने की वजह तो स्पष्ट तौर पर सामने नहीं आईं। लेकिन, इतना जरूर है कि बड़ी मात्रा में किसानों की फसल प्रभावित हुई हैं। जिसकी वजह से किसानों में शासन व प्रशासन के खिलाफ रोष बनने लगा है। लोगों का आरोप है कि सूचना दिए जाने के काफी समय बाद तक विभाग की ओर से कोई भी जिम्मेवार व्यक्ति मौका मुआयना करने के लिए नहीं पहुंचा। ऐसी स्थिति में किसानों ने अपने स्तर पर प्रयास करते हुए जलजमाव की स्थिति पर काबू करने का प्रयास किया। इधर, क्षेत्र के किसानों की समस्या को देखते हुए पूर्व विस अध्यक्ष एवं विधायक डा. रघुबीर सिंह कादियान ने भी प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। साथ ही सरकार से मांग करते हुए कहा कि बेशक ही प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाना चाहिए। क्योंकि, अगर ऐसा नहीं हुआ तो किसानों के खेती से जुड़े रहना भी आसान नहीं रहेगा। साथ ही मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि विभाग के स्तर पर अगर समय से इस तरह की स्थिति पर ध्यान दिया जाए तो यह परेशानी ही नहीं बनें। किसानों की सैंकड़ों एकड़ फसल प्रभावित हुई है। सिचाई विभाग के एसई सतीश कुमार ने बताया कि दुजाना माइनर टूटने के कारण करीब 15 से 20 एकड़ में पानी भरा है। इसकी सूचना मिलते ही कर्मचारी मौके पर पहुंच कर इसे ठीक करने में जुटे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी