क्रिकेट ग्राउंड में मृत मिला किसान, सिर व गले पर तेजधार हथियार से चोट के निशान

- पुलिस ने किया अज्ञात के खिलाफ मामला हत्या का मामला दर्ज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 10:50 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:50 PM (IST)
क्रिकेट ग्राउंड में मृत मिला किसान, सिर व गले पर तेजधार हथियार से चोट के निशान
क्रिकेट ग्राउंड में मृत मिला किसान, सिर व गले पर तेजधार हथियार से चोट के निशान

जागरण संवाददाता,झज्जर :

गांव दिमाना के क्रिकेट ग्राउंड में एक किसान का शव खून से लथपथ अवस्था में मिला है। मृतक के सिर, गले व चेहरे पर तेजधार हथियार से चोट के निशान भी पाए गए है। जिन्हें देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक के भाई के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच की जा रही है। हत्या से संबंधित साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, ताकि हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। गांव दिमाना निवासी नरेंद्र ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका भाई दिनेश वीरवार शाम को घर पर ही था। जो कि शाम को घर से बाहर गया था, लेकिन सुबह तक वापस नहीं लौटा। शुक्रवार को चचेरे भाई अमित ने फोन पर बताया कि दिनेश का शव गांव के ही क्रिकेट ग्राउंड में पड़ा हुआ है। पता लगते ही वह मौके पर पहुंचा तो पाया कि दिनेश का शव खून से लथपथ था। सिर, गले व चेहरे पर तेजधार हथियार से चोट मारने के निशान थे। जबकि, उसके पैरों में जूते भी नहीं थे। मृतक के पास उसका मोबाइल फोन भी नहीं मिला। जिससे अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि दिनेश की हत्या कहीं दूसरे स्थान पर की गई है या फिर हत्या के बाद जूते व मोबाइल फोन हत्यारे लेकर चले गए। - जांच अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली थी कि दिमाना के क्रिकेट ग्राउंड में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक के भाई के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजनों के हवाले कर दिया। यह भी सामने आया है कि वीरवार शाम को दिनेश शराब के ठेके के पास देखा गया था और उसके साथ दो-तीन व्यक्ति और भी थे। ऐसे में हर पहलू से जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी