खेत खलिहान : बरसात के पहले खेतों को किसान कर रहे तैयार, ताकि हो अच्छी पैदावार

-समय से तैयार खेत में बरसात होते ही कर सकते हैं बिजाई होगी अच्छी पैदावार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:30 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:30 AM (IST)
खेत खलिहान : बरसात के पहले खेतों को किसान कर रहे तैयार, ताकि हो अच्छी पैदावार
खेत खलिहान : बरसात के पहले खेतों को किसान कर रहे तैयार, ताकि हो अच्छी पैदावार

-समय से तैयार खेत में बरसात होते ही कर सकते हैं बिजाई, होगी अच्छी पैदावार फोटो : 21 जेएचआर 29 जागरण संवाददाता,झज्जर :

किसान इन दिनों अपने खेतों को बिजाई के लिए तैयार करने में जुटे हुए हैं। खरीफ की फसलों की बिजाई के लिए अभी से तैयारी करना भी उचित है। विशेषज्ञों के अनुसार बरसात से पहले तैयार किए गए खेत में अच्छी पैदावार होती है। इसका एक कारण यह भी रहता है कि खेत की अब सूखे में जुताई करने से खरपतवार नष्ट हो जाती है। जबकि बरसात के बाद जुताई करने पर खरपतवार पूरी तरह नष्ट नहीं होती। जो खरपतवार बची रह जाती है, उसका सीधा नुकसान फसलों को पड़ता है। इसलिए विशेषज्ञ भी बरसात होने से पहले ही अपने खेतों को अच्छे से तैयार करने की सलाह दे रहे हैं। इसका एक फायदा यह भी होगा कि अच्छे से तैयार व जुताई किए हुए खेत में बरसात के दौरान पानी सोखने की क्षमता भी अधिक होगी। जिससे फसल बिजाई की बाद भी सिचाई की कम आवश्यकता होगी। बरसात के दौरान जमीन द्वारा सोखे गए पानी से खरीफ की फसलें अच्छे से पनपेंगी।

मानसून की दस्तक भी आगामी समय में होने वाली है। फिलहाल विशेषज्ञ भी खेतों को अच्छे से तैयार करने की सलाह दे रहे हैं। जिन खेतों में फसलों की बिजाई नहीं हो रखी उनको तैयार करना अभी से शुरू कर देना चाहिए। अभी से तैयार किए गए खेत में अगर बरसात होती है तो उसका यह फायदा भी रहेगा कि किसान तुरंत फसलों की बिजाई कर सकता है। उसे खेत को तैयार करने में कोई समय नहीं लगेगा। कई बार कम बारिश होने की स्थिति में अगर किसान को खेत तैयार करने में दो-तीन दिन का समय लग जाता है तो नमी कम होने के कारण फसल पैदा होने में (उगने में) भी दिक्कत हो सकती है। खासकर उन किसानों के लिए जिनके पास खुद का ट्रैक्टर या अन्य कोई साधन खेत तैयार करने के लिए नहीं हैं। उन्हें दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है। उनके लिए खेत पहले से तैयार करना उचित रहता है।

chat bot
आपका साथी