कोरोना योद्धाओं का अनुभव : स्नान करने के बाद ही घर के अंदर करते हैं प्रवेश

जिला अस्पताल में कोविड-19 के नोडल अधिकारी डा. मोनिल कादियान ने बताया कि लोगों के सुरक्षा के साथ-साथ खुद की सुरक्षा भी जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 06:47 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 06:47 AM (IST)
कोरोना योद्धाओं का अनुभव : स्नान करने के बाद ही घर के अंदर करते हैं प्रवेश
कोरोना योद्धाओं का अनुभव : स्नान करने के बाद ही घर के अंदर करते हैं प्रवेश

जागरण संवाददाता,झज्जर : जिला अस्पताल में कोविड-19 के नोडल अधिकारी डा. मोनिल कादियान ने बताया कि लोगों के सुरक्षा के साथ-साथ खुद की सुरक्षा भी जरूरी है। कोरोना वैक्सीनेशन, कोरोना सैंपलिग व आइसोलेशन वार्ड की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। यहां पर आने वाले लोगों को सुरक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास रहता है। साथ ही खुद की सुरक्षा के लिए मास्क लगाने से लेकर अन्य सावधानी बरतते हैं। अस्पताल से घर जाते ही सीधे अंदर प्रवेश नहीं करते। बल्कि पहले स्नान करने के लिए बाथरूम में जाते हैं। साथ ही जिन जूतों को पहनकर अस्पताल आते हैं, उन्हें भी बाहर एक तरफ ही रखा जाता है। स्नान करने व नए कपड़े पहनने के बाद ही घर के अंदर प्रवेश किया जाता है। डा. मोनिल कादियान ने बताया कि घर जाने के बाद भी प्रयास रहता है कि अलग ही कमरे में रहें। ताकि परिवार वालों को कोरोना संक्रमण का खतरा बिल्कुल भी ना रहे। साथ ही दूसरों को भी सावधानी बरतने के लिए सलाह देते हैं। डा. मोनिल कादियान ने कहा कि जब भी लोग बाहर से घर में आएं तो सावधानी बरतें। अगर स्नान ना करें तो अपने हाथ व मुंह को जरूर धोएं। कपड़े बदल या धो सकें तो प्रयास करें। इसके बाद ही घर में प्रवेश करना चाहिए। साथ ही बाहर से जो भी सामान लेकर आते हैं, उसको भी साफ करें। अगर फल सब्जियां हो तो पानी आदि से साफ कर सकते हैं। कोई अन्य सामान है तो उसे सैनिटाइज से भी साफ किया जा सकता है। बाहर से आने वाले सामान से भी संक्रमण ना फैले इसका ध्यान रखें।

chat bot
आपका साथी