सड़कों पर अतिक्रमण नहीं होगा बर्दाश्त, प्रशासन चलाएगा मुहिम:एसडीएम

एसडीएम हितेंद्र कुमार ने वीरवार को शहर में अतिक्रमण हटाने जलनिकासी सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने और स्ट्रीट वेंडर योजना के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में ईओ नप संजय रोहिल्ला डा. उरेंद्र यातायात पुलिस से उपनिरीक्षक सतीश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:58 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:58 AM (IST)
सड़कों पर अतिक्रमण नहीं होगा बर्दाश्त, प्रशासन चलाएगा मुहिम:एसडीएम
सड़कों पर अतिक्रमण नहीं होगा बर्दाश्त, प्रशासन चलाएगा मुहिम:एसडीएम

बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति): एसडीएम हितेंद्र कुमार ने वीरवार को शहर में अतिक्रमण हटाने, जलनिकासी, सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने और स्ट्रीट वेंडर योजना के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में ईओ नप संजय रोहिल्ला, डा. उरेंद्र, यातायात पुलिस से उपनिरीक्षक सतीश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम ने कहा कि बरसात के सीजन में अतिक्रमण के कारण शहर के मेन बाजारों में यातायात जाम की स्थिति बन सकती है। शहर के मेन बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान निरंतर चलाए जाने की जरूरत है। एसडीएम ने कहा कि शहर के मेन बाजारों के अतिरिक्त दिल्ली-रोहतक रोड, झज्जर रोड, बराही रोड, नाहरा-नाहरी रोड आदि पर अतिक्रमण की ज्यादा शिकायतें मिल रही हैं। नप और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें गठित कर जल्द ही अतिक्रमण अभियान शुरू करने के निर्देश बैठक में दिए गए। बैठक में यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेन बाजारों में दुकानों के बाहर रेहड़ी लगाने और गाड़ियां पार्क करने की वजह से जाम की स्थिति बनती है। एसडीएम ने कहा कि सड़क मार्ग पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमण करने वालों के चालान किए जाएंगे साथ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। एसडीएम ने बैठक में स्ट्रीट वेंडर योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। ईओ नप ने योजना पर अब तक हुए कार्य की प्रगति पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पात्र स्ट्रीट वेंडर्स को योजना के बारे में जानकारी देते हुए कार्य को आगे बढ़ाएं। एसडीएम ने बैठक में बरसात से हुए जलभराव की निकासी के कार्य में और तेजी लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि रिहायशी क्षेत्रों में बरसाती पानी को तत्काल निकाला जाए। जलभराव होने से जल जनित बीमारियों के बढ़ने की आशंका बन रहती है।

chat bot
आपका साथी