हल्ला बोल व शिक्षामंत्री आवास पर प्रदर्शन को लेकर कर्मचारी हो रहे एकजुट

12 दिसंबर को राज्यभर में डीसी कार्यालय पर होने वाले हल्ला बोल प्रदर्शनों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:11 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 05:11 PM (IST)
हल्ला बोल व शिक्षामंत्री आवास पर प्रदर्शन को लेकर कर्मचारी हो रहे एकजुट
हल्ला बोल व शिक्षामंत्री आवास पर प्रदर्शन को लेकर कर्मचारी हो रहे एकजुट

जागरण संवाददाता, झज्जर :

हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन की जिला कमेटी की ओर से सतबीर धनखड़, संजय सिंह, प्रवीण कुमार, नवीन, महिपाल, संदीप सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि वरिष्ठता सूची अपडेट, दूर दराज स्थानांतरण का समायोजन, विकलांग कर्मियों सहित सभी पदोन्नतियां करने के लिए अधिकारी ने कुछ और समय देने की बात कही है। जिला सचिव सतबीर धनखड़ ने कहा कि वरिष्ठता, एसीपी व पदोन्नति का समय पर लाभ देना यह कर्मचारियों की मांगे नहीं हैं, उनके अधिकार हैं जो उन्हें समय पर मिलने चाहिए। परन्तु शिक्षा सदन के अधिकारी जिनकी यह ड्यूटी बनती है वह अपने जिम्मेवारी से बच रहे हैं। परन्तु समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। फील्ड मिनिस्ट्रीयल स्टाफकर्मी परेशान हैं इसलिए हेमसा ने विभागीय समस्याओं के समाधान को लेकर 26 दिसम्बर को शिक्षामंत्री के यमुनानगर आवास पर रोष प्रदर्शन व मिनिस्ट्रीयल स्टाफ की पे-मेट्रिक्स लेवल-6 में वेतन 35400, पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले 12 दिसंबर को राज्यभर में डीसी कार्यालय पर होने वाले हल्ला बोल प्रदर्शनों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।

मौलिक विभाग में पोर्टल पर आ रही तकनीकी त्रुटियों को पिछले एक साल से दूर नहीं किया गया। लीपापोती कर समस्याओं का लटाकाए रखना चाहते हैं, इन हालत में संघर्ष के अलावा कोई रास्ता नहीं है। इधर, विभागीय अधिकारियों से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधि मंडल में संदीप सांगवान, उदयभान यादव, कमलजीत बख्तुवा, सतीश सेठी, सावित्री देवी, राजेश लाम्बा, रमेश कम्बोज, हितेंद्र सिहाग, सुजान मालड़ा, बलबीर कुम्हारिया, बलजीत खरब, सतनाम सिंह व भूपेंद्र शर्मा शामिल थे।

chat bot
आपका साथी