लॉकडाउन के दिनों में गेहूं उठान पर दिया जा रहा जोर

जिले की मंडियों में गेहूं की उठान पर जोर दिया जा रहा है। पिछले करीब एक सप्ताह से गेहूं की खरीद नहीं होने के कारण उठान को प्राथमिकता मिल रही है। ताकि खुले आसमान के नीचे पड़े गेहूं को उठाया जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:30 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:30 AM (IST)
लॉकडाउन के दिनों में गेहूं उठान पर दिया जा रहा जोर
लॉकडाउन के दिनों में गेहूं उठान पर दिया जा रहा जोर

जागरण संवाददाता, झज्जर : जिले की मंडियों में गेहूं की उठान पर जोर दिया जा रहा है। पिछले करीब एक सप्ताह से गेहूं की खरीद नहीं होने के कारण उठान को प्राथमिकता मिल रही है। ताकि खुले आसमान के नीचे पड़े गेहूं को उठाया जा सके। सरकार द्वारा 30 अप्रैल से ही जिले में गेहूं की खरीद पर रोक लगाई हुई है। पहले मौसम खराब होने की बात कहकर आला अधिकारियों ने 30 अप्रैल से 3 मई तक जिले में गेहूं खरीद के लिए गेट पास जारी नहीं होने की बात कही थी। जिस कारण 30 अप्रैल से गेट पास जारी नहीं हो रहे। वहीं, तीन मई से प्रदेश में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगा दिया है। लॉकडाउन के कारण भी गेटपास जारी नहीं हो रहे। फिलहाल, पिछले करीब एक सप्ताह से गेहूं खरीद थमी हुई है। वहीं लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही गेहूं खरीद दोबारा शुरू होने की उम्मीद है। जिससे कि बचे हुए किसानों का गेहूं भी खरीदा जा सके। कुछेक किसान ऐसे भी बचे हुए हैं, जिनका गेहूं अभी तक खरीदा नहीं गया। वे अब गेट पास जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन पहले मौसम और अब लॉकडाउन उनके गेहूं बेचने की प्रक्रिया को रोके हुए हैं। इधर, जिले की बात करें तो प्रशासन ने गेहूं खरीद के लिए दस व सरसों खरीद के लिए पांच मंडियां बनाई थी। इस बार सरसों की आवक नहीं हुई। बाहर मंडियों में सरसों के अच्छे दाम मिलने के कारण किसानों ने सरसों सरकार को नहीं बेची। गेहूं की आवक बंपर रही है। जिले में पौने दो लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं खरीदा गया है। इसमें से काफी गेहूं का उठान भी हो चुका हैं। अब जो गेहूं मंडियों में बचा हुआ है, उसके उठान पर ध्यान दिया जा रहा है। - झज्जर मार्केट कमेटी सचिव सविता सैनी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण गेटपास जारी नहीं किए जा रहे है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद गेटपास जारी होंगे। अब गेहूं के उठान पर जोर दिया जा रहा है। काफी हद तक गेहूं का उठान हो चुका है।

chat bot
आपका साथी