स्वामित्व योजना के तहत जिले के सभी 255 गांवों की ड्रोन फ्लाइंग प्रक्रिया पूरी : ललिता वर्मा

- वित्तायुक्त संजीव कौशल को जिला में क्रियान्वित योजना से कराया अवगत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:00 AM (IST)
स्वामित्व योजना के तहत जिले के सभी 255 गांवों की ड्रोन फ्लाइंग प्रक्रिया पूरी : ललिता वर्मा
स्वामित्व योजना के तहत जिले के सभी 255 गांवों की ड्रोन फ्लाइंग प्रक्रिया पूरी : ललिता वर्मा

- वित्तायुक्त संजीव कौशल को जिला में क्रियान्वित योजना से कराया अवगत फोटो : 12 जेएचआर 17 जागरण संवाददाता,झज्जर :

स्वामित्व योजना के तहत जिला में 255 गांवों को लाल डोरा मुक्त करना है। 255 गांवों में ड्रोन फ्लाइंग का कार्य किया जा चुका है। योजना के तहत जिला में 1366 रजिस्ट्रियों का वितरण किया जा चुका है। यह जानकारी डीडीपीओ ललिता वर्मा ने दी। वे शनिवार को हरियाणा के वित्तायुक्त संजीव कौशल को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से स्वामित्व योजना से संबंधित समीक्षा बैठक में जिला की गतिविधियों से अवगत करा रही थी।

डीडीपीओ ललिता वर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई गई स्वामित्व योजना बहुत महत्वाकांक्षी है। इस योजना से संबंधित सभी कार्य सरकार के निर्देशानुसार किए पूरे किए जा रहे हैं, ताकि लाभार्थियों को इसका लाभ मिले और उन्हें अपनी जगह का मालिकाना हक प्राप्त हो। उन्होंने बताया कि जिला में 255 गांवों को लाल डोरा मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत जिला में 1366 रजिस्ट्रियों का वितरण डीसी श्याम लाल पूनिया के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों को स्वामित्व योजना के तहत अधिक से अधिक रजिस्ट्रियों का वितरण करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं। इस योजना के तहत जिला में 177 गांवों में प्रॉपर्टी सर्वे पूर्ण हो चुका है तथा 128 ड्राफ्ट मैप तैयार किए जा चुके हैं। सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि लाल डोरा मुक्त करने के कार्य में तेजी लाएं। मालिकाना हक मिलने से लाभार्थी जमीन के कागजात से लोन इत्यादि अन्य सुविधाएं लेने का पात्र होगा।

chat bot
आपका साथी