सेक्टरों के साथ-साथ ओमेक्स सिटी से भी हो पानी की निकासी: सतपाल

सांसद ने अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान करने के आदेश दिए हैं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:10 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:10 AM (IST)
सेक्टरों के साथ-साथ ओमेक्स सिटी से भी हो पानी की निकासी: सतपाल
सेक्टरों के साथ-साथ ओमेक्स सिटी से भी हो पानी की निकासी: सतपाल

बहादुरगढ़ (विज्ञप्ति): शहर के विभिन्न वार्डों की जनसमस्याओं के निराकरण को लेकर भाजपा नेता सतपाल राठी ने जिला विकास एवं निरीक्षण समिति की बैठक में सांसद डा. अरविद शर्मा, उपायुक्त श्यामलाल पूनिया समेत अन्य विभागीय अधिकारियों की मौजदूगी में प्रमुख मांगें रखी। उन्होंने जलनिकासी की उचित व्यवस्था करवाए जाने, ओमेक्स सिटी को नगर परिषद बहादुरगढ़ के अधीनस्थ लाने व सेक्टरों, मामन विहार, पटेल नगर, सैनिक नगर समेत कुछ अन्य हिस्से में बारिश के पानी के लिए वेस्ट जुआं ड्रेन में डाले जाने की मांग की ताकि शहरवासियों को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े।

सतपाल राठी ने कहा कि बहादुरगढ़ शहर के विभिन्न वार्डों में पेयजल, बिजली की समस्या, जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने, सेक्टर-2, 6, ओमेक्स सिटी में रहने वाले लोगों की समस्याओं, बुजुर्गों, विधवाओं व अन्य पात्र लोगों की पेंशन बनवाने के दौरान आने वाली परेशानियों के बारे में भी बैठक में सांसद डा. अरविद शर्मा व जिला प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में पूरा मामला लाया। उन्होंने लोगों की जनसमस्याओं के जल्द समाधान की मांग भी की ताकि किसी भी तरह से लोगों को परेशानी न हों। सतपाल राठी ने कहा कि ओमेक्स सिटी क्षेत्र में न तो ओमेक्स की तरफ से पर्याप्त जनसुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और न ही नगर परिषद की ओर से। ऐसे में उक्त क्षेत्र को उन्होंने नगर परिषद के अधीनस्थ लाने की मांग की है ताकि यहां रहने वाले लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके। सतपाल राठी ने नगर परिषद के प्रधानमंत्री आवास योजना के खाते से निकाले गए 88 लाख 68 हजार रुपये के मामले में भी उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। साथ में नगर परिषद क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट को लेकर जो घोटाले हुए हैं उसकी भी निष्पक्ष तरीके से जांच कराए जाने की मांग की है और जो बस क्यू शेल्टर बनाए गए हैं उनके पीछे क्या मकसद रहा है, इसको लेकर भी जांच कराई जाए। बैठक में सांसद डा. अरविद शर्मा ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों को समस्याओं के जल्द समाधान करवाए जाने को लेकर कहा।

chat bot
आपका साथी