जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मंडलायुक्त करेंगे ध्वजारोहण

जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में रोहतक मंडल आयुक्त डा. डी सुरेश द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। वहीं बेरी उपमंडल में एसडीएम बेरी रविद्र कुमार बादली उपमंडल में एसडीएम बादली विशाल व बहादुरगढ़ में आयोजित उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में एसडीएम बहादुरगढ़ हितेंद्र शर्मा ध्वजारोहण करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 08:00 AM (IST)
जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मंडलायुक्त करेंगे ध्वजारोहण
जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मंडलायुक्त करेंगे ध्वजारोहण

जागरण संवाददाता, झज्जर : जिले में 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में रोहतक मंडल आयुक्त डा. डी सुरेश द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। वहीं बेरी उपमंडल में एसडीएम बेरी रविद्र कुमार, बादली उपमंडल में एसडीएम बादली विशाल व बहादुरगढ़ में आयोजित उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में एसडीएम बहादुरगढ़ हितेंद्र शर्मा ध्वजारोहण करेंगे।

नगराधीश प्रवीण कुमार ने बताया कि रोहतक मंडल के आयुक्त डा. डी सुरेश झज्जर रोडवेज डिपो वर्कशाप में आयोजित जिलास्तरीय समारोह में मुख्यातिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता डीसी जितेंद्र कुमार करेंगे। कोरोना महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य सुरक्षा का ध्यान रखते हुए समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस बार पीटी शो, डंबल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन नहीं किया जा रहा है। मुख्यातिथि शहीद स्मारक पर पहुंचकर सबसे पहले अमर वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। उसके बाद वे झज्जर रोडवेज डिपो वर्कशॉप परिसर में जिलास्तरीय समारोह में पहुंचेंगे। यहां ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। समारोह में मुख्यातिथि द्वारा अपना संदेश देने के साथ ही उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध वीरांगनाओं सहित अन्य सेना पदक विजेताओं व कोरोना महामारी के दौर में कोरोना योद्धा की भूमिका निभाने वाले विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और डीसी जितेंद्र कुमार स्वयं समारोह के आयोजन को लेकर पूरी मॉनिटरिग कर रहे हैं। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी