रागिनी गायन स्पर्धा में अरुण रहा प्रथम, नरेश ने पाया द्वितीय स्थान

जागरण सवांददाता, झज्जर : बृहस्पतिवार को जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन यहां स्थित जहांआरा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 12:11 AM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 12:11 AM (IST)
रागिनी गायन स्पर्धा में अरुण रहा प्रथम, नरेश ने पाया द्वितीय स्थान
रागिनी गायन स्पर्धा में अरुण रहा प्रथम, नरेश ने पाया द्वितीय स्थान

जागरण सवांददाता, झज्जर : बृहस्पतिवार को जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन यहां स्थित जहांआरा बाग स्टेडियम में हुआ। जिसमें मुख्य रूप से समूह लोक नृत्य, लोकगीत/रागिनी, नाटक, शास्त्रीय गायन, सितार, हारमोनियम, गिटार, तत्कालिक व्याख्यान सहित आइटमों की प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उपायुक्त सोनल गोयल ने पुरस्कृत किया । यहां उन्होंने अपने संबोधन में ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। यह रहे परिणाम

रागिनी गायन स्पर्धा में अरुण ने प्रथम स्थान, नरेश ने द्वितीय स्थान तथा मनीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीय गायन में शिवम कपूर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में मयंक गांव सिलानी ने प्रथम स्थान, राशि एमएसीडब्ल्यू, झज्जर ने द्वितीय व गिनी, एचआर ग्रीन फील्ड स्कूल, झज्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हारमोनियम स्पर्धा में शिवम कपूर ने प्रथम स्थान, अमित ने द्वितीय स्थान व रूद्राक्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सितार की स्पर्धा में जया, नेहरू महाविद्यालय, झज्जर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गिटार स्पर्धा में शिवम कपूर ने प्रथम स्थान, मधूर, संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातीवास ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तबला वादन स्पर्धा में जतिन, संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातीवास ने प्रथम स्थान, मोहित, झज्जर ने द्वितीय व गोबिंद सोलंकी, झज्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऑक्रेट्रा ईवेंट में नेहरू कालेज, झज्जर की टीम ने प्रथम स्थान, सुफियाना म्यूजिकल, झज्जर ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हरियाणवीं ग्रुप डांस ईवेंट में एचआरग्रीन फिल्ड पब्लिक स्कूल, झज्जर ने प्रथम स्थान, राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय स्कूल, दुल्हेडा ने द्वितीय स्थान व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्कूल, जहांगीरपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकांकी नाटक में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, महराणा की की टीम ने प्रथम स्थान, एचआरग्रीन फिल्ड पब्लिक स्कूल, झज्जर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी