सिलानी की गली में जमा गंदा पानी व कीचड़ बना ग्रामीणों के लिए आफत

- गली को पार करना भी मुश्किल कोई नहीं दे रहा ध्यान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:30 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:30 AM (IST)
सिलानी की गली में जमा गंदा पानी व कीचड़ बना ग्रामीणों के लिए आफत
सिलानी की गली में जमा गंदा पानी व कीचड़ बना ग्रामीणों के लिए आफत

- गली को पार करना भी मुश्किल, कोई नहीं दे रहा ध्यान फोटो : 22 जेएचआर 20 संवाद सूत्र,माछरोली :

गांव सिलाना में पानी निकासी नहीं होने और नालियों के अभाव में गंदा पानी गलियों व मुख्य रास्ते पर जमा रहता है। जिस कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बरसात का मौसम शुरू होने वाला है, जिससे यह समस्या और अधिक बढ़ने का डर बना हुआ है। लेकिन, ग्राम पंचायत व वार्ड पंच ग्रामीणों की समस्या का समाधान करवाने के लिए असहाय नजर आ रहे हैं। मुख्य रूप से सरकारी स्कूल के पास की गली में जलनिकासी व नालों का प्रबंध ना होने के कारण गंदा पानी रास्ते पर ही एकत्रित हो गया है। पानी निकासी की व्यवस्था ना होने के कारण हालात यह है कि गंदा पानी अब घरों में घुसने लगा है। यहां से पैदल निकलना भी दूभर हो गया है। मोहल्लावासियों का कहना है कि ग्राम पंचायत का इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं है। सरपंच को अवगत करवाने के बावजूद उन्हें केवल झूठे आश्वासन दिए जा रहे है। जमा पानी व कूड़े करकट में मच्छर, मक्खी आदि भी पनपने लगे हैं। जिससे कई बीमारियों के फैलने का खतरा भी सताने लगा है। ग्रामवासी बलवान, सोनू राजपूत, रोहतास, बलराज, मोनू, राजवंती देवी, संतोष देवी, प्रमोद, जगन, राकेश नं कहा कि गांव में गंदे पानी निकासी की जाए, ताकि रास्ते पर आने जाने वालों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। सरकारी स्कूल के नजदीक इस रास्ते पर कीचड़ युक्त गंदा पानी जमा है। ऐसी स्थिति में अगर स्कूल खुलते हैं तो विद्यार्थियों को यह रास्ता पार करना आसान नहीं होगा।

chat bot
आपका साथी