डायल 112, इआरवी अथवा अपराध की सूचना पर तत्परता से पहुंचे पुलिस स्टाफ

पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल ने अपराध गोष्ठी के दौरान दिए विशेष निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:10 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:10 AM (IST)
डायल 112, इआरवी अथवा अपराध की सूचना पर तत्परता से पहुंचे पुलिस स्टाफ
डायल 112, इआरवी अथवा अपराध की सूचना पर तत्परता से पहुंचे पुलिस स्टाफ

झज्जर, (विज्ञप्ति) : रविवार को पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल द्वारा जिला के सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रबंधकों, सीआईए व चौकी प्रभारियों की बैठक ली गई। लघु सचिवालय झज्जर में आयोजित अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को जिला में कानून एवं शांति व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के संबंध में निर्देश दिए गए। सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों को डायल 112 के तहत तैनात इमरजेंसी रिस्पान्स व्हीकल्स (इआरवी) की काल अथवा किसी भी तरह के संगीन अथवा महिला विरुद्ध अपराध की सूचना पर तत्परता से मौका पर पहुंचकर मुनासिब कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन से सम्मानजनक व्यवहार करने के निर्देश देते हुए कहा कि आम लोगों की पुलिस से संबंधित समस्याओं अथवा शिकायतों को गंभीरता से सुनें और उन पर तुरंत मुनासिब कार्रवाई करें। थाने में आए किसी भी फरियादी से सम्मान पूर्वक व्यवहार किया जाए। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए जिला में प्रभावी पैट्रोलिग व चिन्हित स्थानों पर नाकाबंदी करके संदिग्ध वाहनों की चैकिग की जाये।

बॉक्स : जुआ सट्टा के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने, अवैध असलाह रखने वालों को पकड़ने, अवैध शराब तथा अवैध शराब के धंधे में लिप्त तस्करों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सख्ती से कार्रवाई अमल में लाई जाए। वांछित, अति वांछित दोषियों व बेलजम्पर की सूची को अपडेट किया जाए। अवैध गतिविधियों में लिप्त दोषियों तथा वांछित, अति वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए गहनता एवं गंभीरता से कार्यवाही अमल में लाई जाए। आपराधिक मामलों की तस्दीक संबंधित पुलिस अधिकारी द्वारा फील्ड में मौका पर जाकर की जाए। एस सी/एस टी एक्ट के आपराधिक मामलों में ततपरता से कार्रवाई की जाए तथा वांछित दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। आपसी रंजिश के मामलों पर कड़ी नजर रखी जाए व निवारक कार्यवाही अमल में लाई जाए। नशीले पदार्थों अथवा अवैध शराब की तस्करी के धंधे में लिप्त दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। चोरी, पशु चोरी व अन्य अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव कार्रवाई की जाए। महिला विरुद्ध अपराध की सूचना अथवा शिकायत पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए। थानों में लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए उन्होंने गंभीर किस्म के लंबित मामला का जल्द निपटारा करने के लिए उन पर गहनता एवं तत्परता से कार्रवाई की जाए। यहां मुख्य रुप से सहायक पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण आईपीएस, डीएसपी झज्जर राहुल देव, डीएसपी झज्जर नरेश कुमार, डीएसपी बहादुरगढ़ पवन कुमार, जिला के सभी सीआईए प्रभारी व थाना प्रबंधक तथा चौकी प्रभारियों सहित अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी