10 मिनट में घायल के पास पहुंची डायल 112 की गाड़ी, घायल को पहुंचाया अस्पताल

- गांव दादरी तोए के नजदीक सड़क दुर्घटना की मिली थी सूचना - बेहोशी की हालात में मिले घायल को अस्पताल से दिलवाया उपचार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:00 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:00 PM (IST)
10 मिनट में घायल के पास पहुंची डायल 112 की गाड़ी, घायल को पहुंचाया अस्पताल
10 मिनट में घायल के पास पहुंची डायल 112 की गाड़ी, घायल को पहुंचाया अस्पताल

जागरण संवाददाता, झज्जर :

सोमवार सुबह 5.52 बजे डायल 112 पर दादरी तोए गांव के क्षेत्र में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना दी। बताया कि अज्ञात वाहन द्वारा चोटिल किए जाने की वजह से एक व्यक्ति सड़क के साइड में गड्ढ़ों में बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। जिस पर क्षेत्र में डायल 112 के तहत तैनात की गई गाड़ी का स्टाफ 10 मिनट में ही मौके पर पहुंचा और घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में लेकर आए। घायल को समय पर उपचार मिला। जिस पर घायल के स्वजनों ने पुलिस टीम का यहां आभार व्यक्त किया है। ईआरवी (एमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल) गाड़ियों पर तैनात स्टाफ के झज्जर में प्रभारी एवं जिला निरीक्षक रणबीर सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर ईआरवी नंबर 355 इनोवा गाड़ी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र, मुख्य सिपाही संदीप तथा सिपाही कपिल की टीम सूचना मिलने के 10 मिनट के अंदर दुर्घटना स्थल पर पहुंची। सड़क के किनारे गड्ढों में एक व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल होने से बेहोशी की हालत में पड़ा था। ईआरवी ने घायल व्यक्ति को सावधानीपूर्वक स्ट्रेचर पर गाड़ी में लिटाया। घायल को 10 से 12 मिनट के अंदर सिविल अस्पताल झज्जर पहुंचा कर उपचार शुरू करवाया। समय पर उपचार मिलने से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति होश में आया। जिसके पश्चात उसके स्वजनों को सूचित किया गया। सूचना मिली तो घायल व्यक्ति के स्वजन मौका पर सिविल अस्पताल झज्जर पहुंचें। बॉक्स :

बता दें कि कुछ ही समय पूर्व शुरू की गई डायल 112 सेवा, बाइक पर सवार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति के लिए वरदान साबित हुई है। पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण को नोडल अधिकारी के तौर पर जिम्मेवारी सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी