स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए झज्जर जिला में उपायुक्त ने नियुक्त किए नोडल अधिकारी

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चेयरमैन एवं डीसी जितेंद्र कुमार ने कोरोना से संबंधित जानकारी व स्वास्थ्य सुविधाओं की पूर्ति के लिए नोडल अधिकारी व प्रभावी नियुक्त करते हुए दिशा-निर्देश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:14 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:14 AM (IST)
स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए झज्जर जिला में उपायुक्त ने नियुक्त किए नोडल अधिकारी
स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए झज्जर जिला में उपायुक्त ने नियुक्त किए नोडल अधिकारी

जागरण संवाददाता, झज्जर : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चेयरमैन एवं डीसी जितेंद्र कुमार ने कोरोना से संबंधित जानकारी व स्वास्थ्य सुविधाओं की पूर्ति के लिए नोडल अधिकारी व प्रभावी नियुक्त करते हुए दिशा-निर्देश दिए हैं। मेडिकल सुविधाएं प्रदान करने सहित रेमडेसीवर इंजेक्शन की उपलब्धता के लिए सीएमओ डा.संजय दहिया 9812130766 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया के लिए उप सिविल सर्जन डा. संजीव मलिक 9817896120 को नोडल अधिकारी व जिला के सरकारी व निजी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन के वितरण हेतु डा.सुरेंद्र दहिया 8295962323 को नोडल अधिकारी बनाया गया है। होम आइसोलेशन कोरोना संक्रमित मरीजों को किट वितरण प्रक्रिया हेतु एचसीएस अधिकारी डा .मंगल सैन 9467602022 को नोडल अधिकारी व डा.प्रियंका वर्मा 8373900094 को इंचार्ज लगाया है। जिला कोविड हेल्पलाइन 01251-297193, 297393, 297416, 297417, 297418, 297419 के लिए एचसीएस अधिकारी डा.मंगल सैन 9467602022 को नोडल अधिकारी व डा.प्रियंका मनचंदा 9467222438 को इंचार्ज बनाया गया है। ग्रामीण हेल्थ सर्वे के लिए उप सिविल सर्जन डा.सुनीता 8168017994 को नोडल अधिकारी लगाया गया है। सरकारी व निजी अस्पताल में कोविड संक्रमित मरीजों के लिए बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उप सिविल सर्जन डा.मनोज सैनी 8950152927 व 7982561635 को नोडल अधिकारी लगाया है। एंबुलेंस सेवा के लिए अजीत ढाका 7015994460 नोडल अधिकारी रहेंगे। कोविड केयर सेंटर व कोविड हेल्थ सेंटर में भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उप सिविल सर्जन डा.सरिता 9729633237 को, कोविड सैंपलिग के लिए डा.विनय देशवाल 8708611366 तथा मेडिसन आपूर्ति के लिए जिला ड्रग कंट्रोल अधिकारी संदीप हुड्डा 9017391105 को प्रभारी लगाया गया है।

होम आइसोलेशन के लिए सीएचसी स्तर पर नियुक्त किए प्रभारी : डीसी जितेंद्र कुमार ने ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण चक्र को रोकने के लिए सीएचसी स्तर पर चिकित्सा अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। डीसी द्वारा जारी आदेश के तहत सीएचसी ढाकला के लिए डा.अचल त्रिपाठी 7015285802 व डा.सुनील लाकड़ा 8930521257, सीएचसी बादली के लिए डा.जितेंद्र 9416514153 व डा.संदीप 9750384405, सीएचसी छारा के लिए डा.अनिल राठी 9034050570 व डा.कविता 8222923030, सीएचसी डीघल के लिए डा.नारायण 8168959580 व डा.अमनदीप 9992174479, सीएचसी जमालपुर के लिए डा.सुमन तंवर 9671646540 व डा.भूपेश 9467348887 को नोडल अधिकारी व इंचार्ज नियुक्त किया है। नागरिक अस्पताल के ये रहेंगे नोडल अधिकारी : शहरी क्षेत्र स्थित नागरिक अस्पताल के लिए भी नोडल अधिकारी व इंचार्ज नियुक्त किए हैं। नागरिक अस्पताल झज्जर के लिए मेडिकल अधीक्षक डा.संजय सचदेवा 9416472490 व डा.चंद्रभान 9416332474, उपमंडल स्तरीय नागरिक अस्पताल बेरी के लिए एसएमओ डा.सुभाष 9812840042 व डा.कुलंवत 8168922095, नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ के लिए पीएमओ डा.प्रदीप 9910609477 व डा.सुमन 9416514922 को प्रभारी लगाया गया है। कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त : झज्जर जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों के निधन पर उनका कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया जा रहा है। डीसी ने उप सिविल सर्जन डा.कुलप्रतिभा 9896494271 को जिला का ऑवरआल इंचार्ज बनाया गया है। वहीं डा.सुनील नरवाल 9896278000 को नागरिक अस्पताल झज्जर क्षेत्र के लिए, डा.कुणाल बंसल 9996175911 को नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ क्षेत्र, डा.सुभाष 9812840042 को नागरिक अस्पताल बेरी व डा.जितेंद्र 9416514153 को बादली सीएचसी का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

chat bot
आपका साथी