कोरोना संक्रमण का घटता ग्राफ, लापरवाही ना बरतें जिला वासी : डीसी

- डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा निर्धारित नियमों की पालना जरूरी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:20 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:20 AM (IST)
कोरोना संक्रमण का घटता ग्राफ, लापरवाही ना बरतें जिला वासी : डीसी
कोरोना संक्रमण का घटता ग्राफ, लापरवाही ना बरतें जिला वासी : डीसी

- डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा निर्धारित नियमों की पालना जरूरी फोटो : 12 जेएचआर 16 जागरण संवाददाता,झज्जर :

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए झज्जर प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है। कोरोना संक्रमण के घटते ग्राफ को लेकर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। सावधानी पूर्वक एवं सजगता के साथ ही कोरोना से दूरी बनानी है। डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा है कि दिनोंदिन भले ही कोरोना पर नियंत्रण कर लिया गया है, लेकिन अभी भी इस महामारी से सतर्क रहने की अति आवश्यकता है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए उचित व्यवहार कुशलता का परिचय देते हुए निर्धारित नियमों की पालना सुनिश्चित करें। कोरोना संक्रमण चक्र को तोड़ने के लिए ग्राउंड लेवल पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा चक्र तैयार किया गया है। आमजन की सहभागिता ही कोरोना से दूरी बनाए रखने में सहायक है। विभिन्न प्रचार माध्यमों से भी जिला वासियों को जागरूक किया जा रहा है कि सतर्कता ही इस महामारी का इलाज है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति मास्क का प्रयोग अवश्य करें। हाथों को बार-बार साबुन से धोएं अथवा सैनिटाइजर का प्रयोग करें। साथ ही एक-दूसरे से उचित शारीरिक दूरी की पालना करते हुए जरूरी कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकलें।

डीसी ने कहा कि जिला में महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत जनसुविधा के लिए भले ही आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी व आर्थिक व्यवस्था संचालन के लिए छूट दी गई है। लेकिन हमें इस छूट में पूरे नियमों का पालन करना होगा। झज्जर जिला के चारों उपमंडल में कोरोना से बचाव के लिए आमजन को वैक्सीनेशन रूपी सुरक्षा कवच प्रदान किया जा रहा है। आमजन को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। डीसी ने आमजन से अपील की कि कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए सावधानी बेहद जरूरी है। ऐसे में सभी प्रशासन की ओर से तैयार किए गए स्वास्थ्य सुरक्षा चक्र को मजबूती बनाए रखने में सहयोग करें ताकि जिला कोरोना मुक्त होने के कगार पर तेजी से आगे बढ़े।

chat bot
आपका साथी