कोरोना से निपटने के लिए हर पहलू पर ध्यान : डीसी

जागरण संवाददाता झज्जर कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए गृह मंत्रालय व प्रदेश सरक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 08:48 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 08:48 AM (IST)
कोरोना से निपटने के लिए हर पहलू पर ध्यान : डीसी
कोरोना से निपटने के लिए हर पहलू पर ध्यान : डीसी

जागरण संवाददाता, झज्जर : कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए गृह मंत्रालय व प्रदेश सरकार के निर्देशों की अनुपालना प्रभावी ढंग से की जा रही है। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। यह जानकारी डीसी जितेंद्र कुमार ने दी। डीसी ने कहा कि कोविड-19 की स्थिति में दिल्ली से सटे झज्जर जिला सहित गुरुग्राम, फरीदाबाद व सोनीपत जिलों में पूरी सावधानी बरतते हुए कोरोना संक्रमण चक्र को तोड़ने के प्रयास बेहतर ढंग से किए जा रहे हैं। परीक्षण, स्क्रीनिग, कंटेनमेंट जोन में कड़ाई से नियमों की पालना करवाना और प्रतिरक्षा बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक दवाओं की मुफ्त आपूíत जैसे उपायों को तेजी से अपनाया जा रहा है।

डीसी ने बताया कि हरियाणा सरकार ने कोरोना वैश्विक महामारी की इस चुनौती को एक अवसर के रूप में स्वीकार किया है। स्वास्थ्य सेवाओं में निर्बाध रूप से बढोतरी करते हुए जहां कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है वहीं इस अवधि के दौरान औद्योगिक और आíथक सुधारों पर भी सरकार ने काम किया है, जिसके परिणामस्वरूप अनेक बड़ी कंपनियों ने हरियाणा में निवेश के लिए अपनी रुचि दिखाई है। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, राज्य सरकार ने कृषि आधारित उद्योगों पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ राज्य के सभी जिलों में कलस्टर स्थापित करने की योजना भी तैयार की है।

chat bot
आपका साथी