अपने ज्ञान के अनुभव से विद्यार्थियों को आगे बढ़ने राह दिखाएंगे डीसी पांडे

जागरण संवाददाता, झज्जर : फिजिक्स के विषय में महारत रखने वाले देश भर में प्रसिद्ध डीसी पांडे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 08:07 PM (IST) Updated:Tue, 12 Dec 2017 08:07 PM (IST)
अपने ज्ञान के अनुभव से विद्यार्थियों को आगे बढ़ने राह दिखाएंगे डीसी पांडे
अपने ज्ञान के अनुभव से विद्यार्थियों को आगे बढ़ने राह दिखाएंगे डीसी पांडे

जागरण संवाददाता, झज्जर :

फिजिक्स के विषय में महारत रखने वाले देश भर में प्रसिद्ध डीसी पांडे बृहस्पतिवार को खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में पहुंच रहे हैं। अपने ज्ञान के अनुभव से विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने की राह दिखाने के मद्देनजर स्कूल प्रबंधन की ओर से उनको यहां आमंत्रित किया जा रहा है। बृहस्पतिवार, 14 दिसंबर को उनके स्कूल में पहुंचने को लेकर यहां मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्थान के चेयरमेन महिपाल ने की। जिसमें मुख्य रूप से प्राचार्या सीमा जार्ज, निदेशक सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहें। डीसी पांडे के आगमन से विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को कैसे अधिकाधिक लाभ पहुंचे। इसे लेकर यहां विस्तार पूर्वक चरचा की गई।

बैठक के दौरान चेयरमेन महिपाल ने बताया कि डीसी पांडे ने अपने जीवन पर्यंत में बहुत सी ऐसी किताबें लिखी हैं। जिससे छात्रों को विषयानुसार कोई दुविधा नहीं हो। खास तौर पर प्रतियोगिता से जुड़ी हुई उनकी किताबों का कोई भी मुकाबला नहीं है। सहज भाव से मुश्किल से मुश्किल टॉपिक को उन्होंने इस अंदाज में किताबों में प्रस्तुत किया है। जिसका लाभ आज तक विद्यार्थी बढि़या ढंग से उठा रहे है। चूंकि देश भर में उनकी किताबों की बदौलत विद्यार्थी अपना बेहतर भविष्य सुनिश्चित कर रहे हैं। ऐसे में हमारे यहां के विद्यार्थी भी बेहतर ढंग से उनसे मुलाकात करते हुए अपने भविष्य को सुगम बना सके। इसी के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डीसी पांडे संस्कारम स्कूल में माह में दो दिन के लिए कक्षा लेंगे। ताकि छात्रों को किसी भी तरह की कोई कठिनाई न रहें। संस्थान का प्रयास है कि हमारे यहां के विद्यार्थी देश भर में अपना नाम रोशन करें। इसके लिए जरूरी है कि समयानुसार उन्हें बेहतर माहौल के साथ-साथ विषय विशेषज्ञों का मार्गदर्शन भी मुहैया कराया जा सके।

chat bot
आपका साथी