प्रोजेक्ट ग्रीन पेपर अभियान का डीसी ने किया शुभारंभ

- बंदियों को प्रशिक्षण देते हुए बनाया जाएगा स्वावलंबी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 06:50 AM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 06:50 AM (IST)
प्रोजेक्ट ग्रीन पेपर अभियान का डीसी ने किया शुभारंभ
प्रोजेक्ट ग्रीन पेपर अभियान का डीसी ने किया शुभारंभ

- बंदियों को प्रशिक्षण देते हुए बनाया जाएगा स्वावलंबी झज्जर (विज्ञप्ति) : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण झज्जर, जिला जेल व मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के साझा अभियान के तहत प्रोजेक्ट ग्रीन पेपर का शुभारंभ दुलीना जेल परिसर में डीसी श्याम लाल पूनिया ने किया। बता दें कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत जेके लक्ष्मी सीमेंट झज्जर यूनिट के सौजन्य से प्रेसिग मशीन व ग्राइंडिग मशीन जिला जेल को उपलब्ध करवाई गई। प्रोजेक्ट का उद्देश्य सरकारी विभागों द्वारा जनित बेकार कागजों को रीसाइकिल करके दोबारा उपयोग में लाना व बंदियों को कागज बनाना, सिखाना व जेल में फाइल बनाने की प्रक्रिया को इससे जोड़ना हैं। डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि यह प्रोजेक्ट बेकार पेपर को उपयोग में लाने व पर्यावरण को बेहतर बनाने में उपयोगी सिद्ध होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अंकिता शर्मा ने बताया कि प्रोजेक्ट के अंतर्गत जेल में बंदियों को प्रशिक्षण देने के लिए वैश्य बीएड कालेज की छात्राओं का चयन कॉलेज की प्रिसिपल डा. आशा शर्मा द्वारा किया गया है। इसके अतिरिक्त विभागों द्वारा वैस्ट पेपर एकत्रित करने के लिए पेपर बिन भी वैश्य कालेज द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान डीसी श्याम लाल पूनिया ने सर्वश्रेष्ठ पेपर बिल बनाने पर कोमल, चेतना, गरिमा जो कि वैश्य बीएड कालेज की छात्रा है को सम्मानित किया व जेके लक्ष्मी सीमेंट झज्जर यूनिट को प्रोजेक्ट में उनके योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर सीटीएम रेणुका नांदल, सीएमजीजीए सुप्रिया सिन्हा, जेल अधीक्षक सुरेंद्र दलाल, उप-अधीक्षक अमित शर्मा व जंगशेर सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी