डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा, आयुर्वेदिक व होम्योपेथिक पद्धति अपनाकर रोग मुक्त रह सकते हैं हम

जिला आयुर्वेदिक विभाग कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर रोग प्रतिरोधक क्षमता की दवाओं का वितरण कर रहा है। रोग प्रतिरोधक काढ़ा स्वास्थ्य सुधार में सहयोगी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 08:00 AM (IST)
डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा, आयुर्वेदिक व होम्योपेथिक पद्धति अपनाकर रोग मुक्त रह सकते हैं हम
डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा, आयुर्वेदिक व होम्योपेथिक पद्धति अपनाकर रोग मुक्त रह सकते हैं हम

जागरण संवाददाता, झज्जर : स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आयुष विभाग की ओर से दिए गए सुझावों की अनुपालना करते हुए आमजन कोरोना से रोग मुक्त रह सकते हैं। यह बात डीसी जितेंद्र कुमार ने कही।

डीसी ने कहा कि जिला आयुर्वेदिक विभाग कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर रोग प्रतिरोधक क्षमता की दवाओं का वितरण कर रहा है। रोग प्रतिरोधक काढ़ा स्वास्थ्य सुधार में सहयोगी है। आयुष विभाग द्वारा अब तक जिला में एक लाख 14 हजार 596 रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की किट वितरित की जा चुकी है। डीसी ने बताया कि आयुष मंत्रालय द्वारा कोरोना से बचाव के लिए लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा पीने की सलाह दी जा रही है जिसके अनुसार दिन में कम से कम एक बार काढ़ा पीने से व्यक्ति काफी हद तक कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकता है। आयुर्वेद के प्रति बढ़ी जागरूकता

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दलबीर राठी ने बताया कि कोरोना के बाद लोगों की जीवनशैली में बदलाव आया है। हर कोई अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में जुटा है ताकि कोरोना के साथ-साथ अन्य बिमारियों से भी बचाव हो सके। इम्युनिटी बूस्टर के प्रति लोगों में तेजी से जागरूकता बढ़ी है। इससे कोरोना ही नहीं, कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है। पहले जो लोग सुबह अपने दिन की शुरूआत कॉफी व चाय की चुस्की से करते थे, वह अब आयुर्वेदिक देसी काढ़ा लेते हुए स्वास्थ्य के प्रति सजगता बरत रहे हैं। घर पर काढ़ा बनाना सिखाया जा रहा

डा. दलबीर राठी ने बताया कि आयुष विभाग के तहत लोगों को घर पर ही काढ़ा बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और उन्हें विधि भी बताई जा रही है। एक कप काढ़ा बनाने के लिए एक कप पानी उबालते समय गुड मिला लें और पानी उबलने पर गैस बंद कर दें। एक ग्राम की मात्रा में क्वाथ द्रव्य डालकर ढककर रख दें। कुछ देर बाद छानकर पी लें। पीते समय इसमें नींबू का रस भी मिला सकते हैं। सेंधा नमक या काला नमक भी स्वादानुसार डाल सकते हैं। इस काढ़े को पीने से कोरोना समेत कई अन्य बीमारियों से आसानी से लड़ने में सक्षम हो जाएंगे। काढ़ा बनाने में इन सामग्रियों का करें प्रयोग

घर पर अपनी रसोई में भी काढा तैयार करते हुए रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित की जा सकती है। उन्होंने बताया कि खास बात यह है कि काढ़ा बनाने के लिए जरुरी वस्तुओं में से ज्यादातर चीजें हर घर की रसोई में आसानी से मिल जाती हैं। काढ़ा बनाने के लिए तुलसी के पत्तें, दालचीनी, काली मिर्च, सोंठ, गुड़, नींबू का प्रयोग किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी