..जिनके सम्मान में बजी थी तालियां, सबसे पहले उन्हें दिया जा रहा सुरक्षा चक्र

जागरण संवाददाता झज्जर कोरोना महामारी के दौर से अब उबरने का समय आ रहा है। राहत क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 05:40 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 05:40 AM (IST)
..जिनके सम्मान में बजी थी तालियां, सबसे पहले उन्हें दिया जा रहा सुरक्षा चक्र
..जिनके सम्मान में बजी थी तालियां, सबसे पहले उन्हें दिया जा रहा सुरक्षा चक्र

जागरण संवाददाता, झज्जर : कोरोना महामारी के दौर से अब उबरने का समय आ रहा है। राहत की बात यह है कि वैक्सीन हमारे यहां पहुंच चुकी है। शुरुआती दौर से जिनके सम्मान में तालियां बजाई गई थी। सबसे पहले उन्हें सुरक्षा चक्र प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। सेंट्रल स्टोर से बहादुरगढ़ 500 तथा डीघल के लिए 490 वैक्सीन भेज दी गई है। शनिवार से शुरु होने वाले अभियान के पहले दिन 100-100 लोगों को वैक्सीन लगाए जाने के अभी तक निर्देश है। हालांकि, पूरी प्रक्रिया को-विन एप के माध्यम से संचालित हो रही है। इसलिए, शनिवार से होने वाले नया बदलाव भी स्थानीय विभाग को अपडेट नहीं है। इधर, जिन्हें वैक्सीनेट किया जाना है, उन्हें मोबाइल पर संदेश भेजे जाने है। पहले चरण में शनिवार से लाभार्थियों को लगाई जाने वाली वैक्सीन की डोज शुक्रवार शाम तक स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंच गई। डीप फ्रीजर और आईआरआर की मदद से भंडारण से लेकर फील्ड तक का कार्य हो रहा है। बता दें कि वैक्सीन की डोज लेकर पहुंची गाड़ी 7990 डोज के साथ मकर सक्रांति के दिन वीरवार देर शाम को सिविल अस्पताल में बनाए गए सेंट्रल स्टोर में पहुंची थी। चीफ फार्मासिस्ट जसमेर हुड्डा ने टीम सहित डोज को रिसीव करते हुए आईएलआर में रखवाया था। होने वाला टीकाकरण चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ, आशा, एएनएम वर्कर, स्टाफ नर्स और अन्य कर्मचारी के लिए किया जाएगा। जो कि झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी के निजी एवं नागरिक अस्पताल समेत सभी सीएससी और पीएसी और सीएमओ ऑफिस के अधीन काम कर रहे हैं। टीकाकरण कार्य के लिए एप से कंट्रोल होगा पूरा प्रोग्राम बॉक्स : टीकाकरण तीन चरणों में संपन्न किया जाएगा। पहले चरण में जिला में विभिन्न चिह्नित स्वास्थ्य संस्थानों पर 5700 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन की दो डोज (28 दिन के अंतराल पर) दी जाएगी। सभी सरकारी और गैर सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। इस पश्चात जिले में तैनात सभी स्वास्थ्य संस्थानों के इंचार्ज डॉक्टरों की जिला व खंड स्तर ट्रेनिग भी करवाई गई है। वैक्सीन का उचित तापमान पर भंडारण सुनिश्चित करने करने के लिए आइएलआर व डीप फ्रीजर भी आ गए है। दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर जैसे सभी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी, बैंककर्मी, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मचारी, 50 वर्ष से ऊपर की आयु और वे व्यक्ति जिनको कोई न कोई गैर संचारित रोग है, का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य केंद्र डीघल, मातनहेल, सिलानी, झज्जर शहरी सीताराम गेट व बहादुरगढ़ का अस्पताल का चयन किया गया है। जहां पर लोगों को टीका लगाया जाएगा। ऐसे में कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन का टीकाकरण अभियान लोगों को राहत देने का काम कर रहा है। पांचों केंद्रों पर प्राथमिक सहायता किट उपलब्ध रहेगी।

- आईएलआर 2 से आठ डिग्री तक तापमान बनाकर रखेंगे - डीप फ्रिजर मानइस 2 से नीचे के कार्य के लिए इस्तेमाल होंगे 30 मिनट तक रखा जाएगा ऑब्जर्वेशन रूम में : टीकाकरण होने के पश्चात लाभार्थियों को अगले 30 मिनट के लिए ऑब्जर्वेशन रूम में रखा जाएगा, ताकि किसी तरह के प्रतिकूल प्रभाव को अच्छे से तुरंत मैनेज किया जा सके। अगर अधिक तबीयत खराब होती है तो उसके लिए जिला नागरिक अस्पताल झज्जर व नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ में अलग से सेंटर बनाए गए हैं। जहां पर मरीजों को रेफर किया जाएगा। इन सेंटरों पर मरीजों की सुविधा के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं।

- कोरोना वैक्सीन लगाए जाने संबंधी सभी तैयारियां जिले में पूरी कर ली गई हैं। वैक्सीन भी पहुंच गई है। जो कि बड़ी राहत का विषय है। ड्राई रन से फील्ड का फीडबैक भी मिल चुका है। एप से ही बताया कि कब किसे और कहां पर पहुंचना है। भविष्य के लिए भी पूरा कार्य एप के माध्यम से ही होगा। डा. संजय दहिया, सीएमओ, झज्जर

chat bot
आपका साथी