जिले के 11 सेंटरों पर लगी 672 लोगों को कोरोना की वैक्सीन

जिले में तीसरे दिन लगाई गई वैक्सीन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 08:20 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 08:20 AM (IST)
जिले के 11 सेंटरों पर लगी 672 लोगों को कोरोना की वैक्सीन
जिले के 11 सेंटरों पर लगी 672 लोगों को कोरोना की वैक्सीन

जागरण संवाददाता,झज्जर :

मंगलवार को जिले में कुल 11 सेंटरों पर कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान चलाया गया। इस अभियान में मंगलवार को कुल 672 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगाई। बता दें कि 16 जनवरी से जिले में कोरोना वैक्सीन का टीका लगना आरंभ हुआ था। पहले दिन दो सेंटरों पर 112 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। वहीं सोमवार को जिले के चार सेंटरों पर 196 लोगों ने टीका लगवाया है। जबकि मंगलवार को 11 सेंटरों पर 672 लोगों ने टीका लगवाया। अब तक तीन दिन हुए टीकाकरण अभियान के तहत कुल 980 लोगों ने टीका लगाया है। जबकि जिले में कुल 5700 लोगों को टीका लगना है और 7990 डोज भी जिले में आई हुई है। सीएमओ डा. संजय दहिया ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने के साथ-साथ लोगों को इसके प्रति जागरूक भी कर रहा है। अभी तक टीका लगने के बाद सभी स्वस्थ हैं। दूबलधन सीएचसी के एमओ ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का टीका

फोटो : 19 जेएचआर 35

संवाद सूत्र,बेरी :

मंगलवार को सीएचसी दूबलधन में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई। सीएचसी दूबलधन के मेडिकल ऑफिसर डा. सुनील लाकड़ा ने बताया पहले दिन 54 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। डा. सुनील लाकड़ा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। इसे लगवाने से कोई दिक्कत नहीं आती। उन्होंने खुद भी वैक्सीन का टीका लगवाया है। कोरोना वैक्सीन लगवाने वाली सिविल अस्पताल में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर रितु ने कहा कि संक्रमण के दिनों में काम करने के साथ, अब उन्होंने कोरोना वैक्सीन लेकर अपने व अपने परिवार को सुरक्षा कवच देने का फर्ज निभाया है। असिस्टेंट अनिल ने कहा कि कोरोना टीकाकरण स्वैच्छिक है। अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए सभी को वैक्सीन की डोज लगवानी चाहिए। डा. सुनील लाकड़ा ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लोगों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। इसकी सुरक्षा व प्रभाव के आधार पर स्वास्थ्य विभाग से मंजूरी मिलने के बाद ही देश में टीकाकरण शुरू हुआ है। कोरोना वैक्सीन बीमारी के खिलाफ एक मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया विकसित करने में मदद करती है।

chat bot
आपका साथी