कोरोना वैक्सीनेशन : 6311 को पहली डोज तो 1722 को लगी दूसरी डोज

-बुधवार को 52 ने लगवाया टीका तीन को लगी पहली डोज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 08:10 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 08:10 AM (IST)
कोरोना वैक्सीनेशन : 6311 को पहली डोज तो 1722 को लगी दूसरी डोज
कोरोना वैक्सीनेशन : 6311 को पहली डोज तो 1722 को लगी दूसरी डोज

-बुधवार को 52 ने लगवाया टीका, तीन को लगी पहली डोज जागरण संवाददाता,झज्जर : कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए विभाग जुटा हुआ है। ताकि अधिक से अधिक लक्ष्य को पूरा किया जा सके। फिलहाल, स्थिति की बात करें तो जिले में कुल 6 हजार 311 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है। जबकि, बकाया लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास जारी है। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ फ्रंट लाइन वर्कर को टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में कुल साढ़े 10 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाना है। अभी तक करीब 60 फीसद लोगों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया है। स्वास्थ्य विभाग उन्हीं लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगा रहा है, जिनका पहले पंजीकरण हो चुका है। बिना पंजीकृत को टीका नहीं लगाया जा रहा। बुधवार को भी टीकाकरण अभियान चला। जिसके तहत कुल 52 लोगों को टीका लगाया गया। जिनमें से 49 लोगों को पहली डोज व 3 लोगों को दूसरी डोज दी गई। जबकि अब तक 6 हजार 311 लोगों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं 1 हजार 722 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है। स्वास्थ्य विभाग भी स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी डोज लगाने पर जोर दे रहा है। इसके लिए लाभार्थियों की सुविधा अनुसार सेंटर बनाए जा रहे है। - डिप्टी सिविल सर्जन डा. संजीव मलिक ने बताया कि अब तक जिन लोगों ने भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया, वे सभी स्वस्थ हैं। इसलिए लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने से घबराना नहीं चाहिए। जिनका पंजीकरण हो चुका है वे अपनी बारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए सेंटर पर जाकर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाएं।

chat bot
आपका साथी