संक्रमित पुलिस जवानों का फोन पर संपर्क करते हुए पुलिस कप्तान ने बढ़ाया हौसला

शुक्रवार को पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल ने महामारी संक्रमण से संक्रमित जवानों से फोन पर संपर्क करके उनका मनोबल बढ़ाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:30 AM (IST)
संक्रमित पुलिस जवानों का फोन पर संपर्क करते हुए पुलिस कप्तान ने बढ़ाया हौसला
संक्रमित पुलिस जवानों का फोन पर संपर्क करते हुए पुलिस कप्तान ने बढ़ाया हौसला

जागरण संवाददाता, झज्जर : शुक्रवार को पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल ने महामारी संक्रमण से संक्रमित जवानों से फोन पर संपर्क करके उनका मनोबल बढ़ाया। जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उपचार में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। यदि किसी जवान को कोई उपचार संबंधी समस्या है तो वह बेहिचक बता सकता है। उसकी हर संभव मदद की जाएगी। बता दें कि विभाग की ओर से सभी संक्रमित जवानों के लिए विशेष रूप से किट तैयार की गई है। जिसमें सैनिटाइजर, मास्क व उपचार हेतु आवश्यक दवाइयां शामिल हैं। कारण कि पिछले दिनों में लगातार फील्ड एरिया में तैनात पुलिस के जवानों को संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर लगातार मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने तथा अन्य सावधानियां रखने के बावजूद जिला के कई जवान संक्रमित हो गए है। इधर, संक्रमित जवानों व उनके स्वजनों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस लाइन झज्जर में स्थित डिस्पेंसरी तथा कम्युनिटी सेंटर को कोविड केयर सैंटर के तौर पर तब्दील कर दिया गया। जहां पुलिस के जवानों व उनके स्वजनों के उपचार हेतु बैड, ऑक्सीजन व अन्य आवश्यक दवाओं का इंतजाम भी किया गया है। संक्रमित पाए गए अधिकतर जवानों को होम आइसोलेट करके चिकित्सकों की देखरेख में उपचार किया जा रहा है। होम आइसोलेट किए गए जवानों की सुविधा व किसी भी प्रकार की समस्या के निवारण के लिए वाट्स एप ग्रुप भी बनाया गया है। जिसमें पुलिस अधीक्षक, डीएसपी मुख्यालय झज्जर रणबीर सिंह, डीएसपी झज्जर राहुल देव, पुलिस लाइन डिस्पेंसरी प्रभारी संजीव कुमार व अन्य अधिकारियों सहित संक्रमित जवानों को शामिल किया गया है। वाट्स एप ग्रुप के माध्यम से पुलिस लाइन डिस्पेंसरी प्रभारी द्वारा जवानों को लगातार किस समय कौन सी दवाई लेनी है, क्या खाना है, कैसे एक्सरसाइज करनी है, आदि बारे समझाया जाता है। नाकों पर तैनात प्रत्येक जवान की स्वास्थ्य संबंधी जांच लगातार जारी : लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात जवानों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य संबंधी जांच करने का कार्य लगातार जारी है। नागरिक अस्पताल झज्जर तथा पुलिस लाइन झज्जर में स्थित डिस्पेंसरी प्रभारी के नेतृत्व में विभिन्न टीमों द्वारा झज्जर पुलिस के जवानों के स्वास्थ्य संबंधी जांच की जा रही है। जवानों को जागरूक करते हुए बताया जा रहा है कि कि ड्यूटी के दौरान मास्क के साथ छेड़छाड़ न करें। अपने आँख, मुंह, नाक आदि को बार बार छुने से बचे। ड्यूटी के दौरान बार-बार सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहे। जहां तक संभव हो सार्वजनिक स्थान पर वस्तुओं को छुने से बचें। ड्यूटी के बाद गर्म पानी से स्नान करें व गर्म पानी में अच्छी तरह से अपनी वर्दी को धोए। दिन रात नाकों व अन्य ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए विटामिन सी तथा गिलोय वटी की गोलियों का वितरण किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी