गलियों में खड़े होने वाले वाहनों से कालोनीवासी व राहगीर परेशान

शहर के वार्ड पांच व छह को जोड़ने वाली मुख्य गली इन दिनों अतिक्रमण की जकड़ में आ रही है। यहां कुछ लोगों द्वारा गली में वाहन खड़े किए जाने के चलते होने वाली भीड़भाड़ को लेकर सीएम विडो पर शिकायत की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:48 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:48 AM (IST)
गलियों में खड़े होने वाले वाहनों से कालोनीवासी व राहगीर परेशान
गलियों में खड़े होने वाले वाहनों से कालोनीवासी व राहगीर परेशान

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: शहर के वार्ड पांच व छह को जोड़ने वाली मुख्य गली इन दिनों अतिक्रमण की जकड़ में आ रही है। यहां कुछ लोगों द्वारा गली में वाहन खड़े किए जाने के चलते होने वाली भीड़भाड़ को लेकर सीएम विडो पर शिकायत की है। लोगों ने गलियों में खड़े किए जाने वाले इन वाहनों को हटाने की मांग की है ताकि आवागमन सुगम हो सके। नवयुग स्कूल से लेकर जौहरी नगर व फ्रेंड्स कालोनी को जोड़ने वाले मुख्य रास्ते तक गली की चौड़ाई काफी है, लेकिन इस गली में राहगीरों को किस तरह की परेशानी हो रही है इसको लेकर कोई ध्यान प्रशासन की ओर से नहीं दिया जा रहा। कुछ लोगों की शिकायतों पर यहां खड़े रहने वाले टैंकरों को तो पुलिस-प्रशासन ने हटवा दिया लेकिन जिस रास्ते से लोगों का दिन-रात आना जाना रहता है, उसी रास्ते पर मनमाने तरीके से लोग अपने वाहनों को खड़ा करके चल जाते हैं। ऐसे में गली के अन्य हिस्से में कीचड़ फैलने से लोगों के गिरकर चोटिल होने का अंदेशा बना रहता है। कालोनी की कई महिलाओं व पुरुषों ने कहा कि गली में एक-दो टैंकर ऐसी जगह खड़े होने चाहिए ताकि राहगीर भी परेशान न हों और उन्हें पेयजल के लिए परेशानी न झेलनी पड़े। ज्योति, कीर्ति, रोशनी, मोनिका, गीता समेत कई अन्य ने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि जो भी गलियों में अपने वाहनों को खड़ा करके रास्ता अवरुद्ध करता है उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। गली में पार्किग बनाने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसते हुए उन वाहनों के चालान भी काटने चाहिए। उन्होंने कहा कि गली में कई माह पहले अमृत योजना के तहत पानी की लाइन बिछाई गई थी, लेकिन उसके बाद गली का काफी हिस्सा ऊबड़-खाबड़ रहता है। बारिश में तो गली की हालत यह हो जाती है यहां कीचड़ फैल जाता है और राहगीर फिसलकर गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। ऐसे में गली के जिस हिस्से में कीचड़ नहीं फैला है वहां खड़े रहने वाले वाहनों को हटवाया जाए और अवैध पार्किग को लेकर उचित कार्रवाई भी प्रशासन को की जानी चाहिए।

chat bot
आपका साथी