रीयल टाइम डेटा अधिग्रहण प्रणाली का सीएम ने किया शुभारंभ

-डीसी श्याम लाल पूनिया वीसी के माध्यम से जुड़े कार्यक्रम में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:40 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:40 PM (IST)
रीयल टाइम डेटा अधिग्रहण प्रणाली का सीएम ने किया शुभारंभ
रीयल टाइम डेटा अधिग्रहण प्रणाली का सीएम ने किया शुभारंभ

झज्जर (विज्ञप्ति) :

राष्ट्रीय जल विज्ञान परियोजना के तहत रीयल टाइम डेटा अधिग्रहण प्रणाली (आरटीडीएएस) का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से वीसी के माध्यम से किया। कार्यक्रम में चंडीगढ़ से हरियाणा के प्रधान सचिव डीएस ढेसी, अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह व अटल जल शक्ति अभियान एवं जल संचय की ब्रांड एंबेसडर मनीका श्योकंद भी उपस्थित रही। वहीं झज्जर में डीसी श्याम लाल पूनिया, सिचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सतीश कुमार, एक्सइन अजेंद्र सिहाग व डीआइओ अमित बंसल मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस परियोजना को लांच करने के उपरांत कहा कि इस रीयल टाइम डेटा अधिग्रहण प्रणाली के तहत यह सुनिश्चित हो सकेगा कि स्त्रोत से कितना पानी छोड़ा गया है, कितना पहुंचा है, कितने की आवश्यकता है। यदि कहीं पर ज्यादा पानी है तो उसका सदुपयोग करके उसे जहां पर पानी की आवश्यकता है वहां पर पहुंचाया जा सके, इसका पता चल सकेगा। इस पूरी गतिविधि पर नजर रखने के लिए मुख्यालय पर डेस बोर्ड भी क्रियांवित किया गया है। जिस पर तमाम प्रक्रिया की जानकारी हासिल की जा सकेगी। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को बताया कि जल बहुत कीमत है, जल पैदा नहीं किया जा सकता है, उसका प्रबंधन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जल प्रबंधन के लिए अनेक योजनाएं क्रियांवित की गई हैं, ताकि जल का सही प्रयोग हो सके। वर्षा के पानी का भी संचय हो सके, मकसद जल का सदुपयोग करना है, ताकि आने वाले पीढि़यों के समक्ष जल संकट की स्थिति उत्पन्न ना हो। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मानव जीवन के लिए जल की बेहद आवश्यकता है उसी प्रकार जीव-जतुंओं व पेड-पौधों के लिए भी जल की बहुत आवश्यकता है। कोरोना काल में भी जल प्रबंधन की दिशा में कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जल प्रबंधन के तहत मेरा पानी मेरी विरासत योजना, अटल भूजल योजना, जल जीवन मिशन, तालाब आथोरिटी आफ हरियाणा के साथ-साथ अन्य योजनाओं को क्रियांवित किया गया है। डीसी ने बताया कि तालाब आथोरिटी आफ हरियाणा के तहत जिन तालाबों में ओवर फ्लो पानी है वहां के पानी को वहां से निकालकर सिचाई के लिए प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज जिस कार्यक्रम को लांच किया है उससे तमाम गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी। इस परियोजना के तहत गलत प्रवृति के वे लोग जो पानी की चोरी करते है उस चोरी को रोकने में भी सफलता मिलेगी। डीसी पूनिया ने वीसी उपरांत कहा कि यह परियोजना अत्यंत महत्वपूर्ण है। संबंधित विभाग के अधिकारी इस योजना के दृष्टिगत और बेहतर तरीके से कार्य करें, ताकि जल का सही सदुपयोग हो सके। लोगों को जल की महत्वता के प्रति जागरूक करना बेहद आवश्यक है।

chat bot
आपका साथी