वार्ड वाइज वोटर लिस्ट के पुराने ड्राफ्ट पर ही दर्ज होंगे दावे-आपत्तियां, 16 जुलाई तक का है समय

- गत 16 मार्च को प्रकाशित वार्ड वाइज वोटर लिस्ट के ड्राफ्ट को किया मान्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Jul 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sat, 10 Jul 2021 06:10 AM (IST)
वार्ड वाइज वोटर लिस्ट के पुराने ड्राफ्ट पर ही दर्ज होंगे दावे-आपत्तियां, 16 जुलाई तक का है समय
वार्ड वाइज वोटर लिस्ट के पुराने ड्राफ्ट पर ही दर्ज होंगे दावे-आपत्तियां, 16 जुलाई तक का है समय

- गत 16 मार्च को प्रकाशित वार्ड वाइज वोटर लिस्ट के ड्राफ्ट को किया मान्य

- इस ड्राफ्ट पर दावे-आपत्ति दर्ज करने के लिए पांच-पांच वार्डों पर लगाई गई हैं एक-एक अधिकारी की ड्यूटी - 27 जुलाई तक रिवाइजिग अथारिटी यानी एसडीएम की ओर से किया जाएगा दावे-आपत्तियों का निपटान जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

नगर परिषद की ओर से गत 16 मार्च को प्रकाशित किए वार्ड वाइज वोटर लिस्ट के ड्राफ्ट को ही रिवाइजिग अथारिटी एसडीएम हितेंद्र कुमार ने मान्य कर दिया है। अलग से वोटर लिस्ट का कोई ड्राफ्ट प्रकाशित नहीं किया गया है। ऐसे में पुरानी लिस्ट के आधार पर ही दावे-आपत्तियां दर्ज किए जाएंगे। अगर किसी को इस मतदाता सूची से कोई एतराज है तो वह सोमवार से 16 जुलाई तक अपना दावा व आपत्ति दर्ज करा सकता है। रिवाइजिग अथारिटी की ओर से वार्ड वाइज वोटर लिस्ट के ड्राफ्ट पर दावे-आपत्ति दर्ज करने के लिए छह अधिकारी पहले ही नियुक्त कर दिए हैं। इन अधिकारियों के कार्यालयों में ही वोटर इंफर्मेशन एंड कलेक्शन सेंटर (वीआइसीसी) स्थापित किए गए हैं। पांच-पांच वार्डों पर एक अधिकारी की ड्यूटी दावे-आपत्ति दर्ज करने के लिए लगाई गई है। इसके बाद 17 जुलाई से 27 जुलाई तक रिवाइजिग अथारिटी यानी एसडीएम की ओर से इन दावे-आपत्तियों का निपटान किया जाएगा। 18 अगस्त को नप की वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन होगा, जिसके आधार पर चुनाव होगा। ड्राफ्ट मतदाता सूची में 1 लाख 26 हजार 748 मतदाता हैं, जिनमें 17 थर्ड जेंडर, 67 हजार 633 पुरुष व 59098 महिला मतदाता हैं। वार्ड 10 में सबसे कम 840 तो वार्ड 21 में सबसे ज्यादा 6994 मतदाता हैं। इन छह स्थानों पर दर्ज हो सकेंगे दावे-आपत्ति:

अधिकारी स्थान वार्ड

जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता विभाग कार्यालय एक से पांच तक

बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता निगम कार्यालय छह से 10 तक

खंड शिक्षा अधिकारी, बहादुरगढ़ बीइओ कार्यालय 11 से 15 तक

नायब तहसीलदार, बहादुरगढ़ तहसील कार्यालय 16 से 20 तक

लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता विभाग कार्यालय 21 से 25 तक

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बीडीपीओ कार्यालय 26 से 31 तक

ये है नगर परिषद की वोटर लिस्ट तय करने का शेड्यूल:

- 10 व 11 जुलाई को छोड़कर 16 जुलाई तक रिवाइजिग अथारिटी के सामने पेश किए जाएंगे मतदाता सूची के ड्राफ्ट पर दावे-आपत्तियां

- 27 जुलाई तक रिवाइजिग अथारिटी को इन दावे-आपत्ति का निपटान करना होगा

- 30 जुलाई तक रिवाइजिग अथारिटी की ओर से दावे-आपत्तियों के निपटान पर डीसी को की जा सकेगी अपील

- 31 जुलाई व एक अगस्त को छोड़कर 4 अगस्त तक डीसी के पास आई अपील का होगा निपटान

- 18 अगस्त को होगा वार्ड वाइज फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन वर्जन.

नगर परिषद बहादुरगढ़ की मतदाता सूची को लेकर दावे-आपत्ति पुराने ड्राफ्ट के आधार पर ही लिए जाएंगे। 16 जुलाई तक मतदाता दावे-आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। इनका 27 मई तक निपटान किया जाएगा।

-हितेंद्र कुमार, एसडीएम, बहादुरगढ़।

chat bot
आपका साथी