अवैध निर्माण कर रहे छह भवनों को नगर परिषद की टीम ने किया सील

- तहसीलदार की मौजूदगी में चला अभियान पुलिस टीम भी रही तैनात

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 07:50 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 07:50 AM (IST)
अवैध निर्माण कर रहे छह भवनों को नगर परिषद की टीम ने किया सील
अवैध निर्माण कर रहे छह भवनों को नगर परिषद की टीम ने किया सील

- तहसीलदार की मौजूदगी में चला अभियान, पुलिस टीम भी रही तैनात - पूर्व में दिए गए नोटिस के बाद भी नहीं रुका था निर्माण फोटो : 1 जेएचआर 12, 13, 14, 15 जागरण संवाददाता, झज्जर : नगर परिषद ने सोमवार को शहर में बनाए गए छह अवैध भवनों को सील किया है। परिषद के स्तर पर इन्हें पहले भी नोटिस दिया गया था। लेकिन, ना तो अवैध निर्माण को रोका गया और ना ही निर्माण को ढहाया गया। जिस पर नगर परिषद की टीम ने भवन को सील लगाने का अभियान चलाया। मुख्य तौर पर इस दौरान बिना नक्शा पास करवाए बनाए गए भवनों को सील किया गया है। परिषद के स्तर पर की गई कार्यवाही में बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार नरेंद्र दलाल मौजूद रहे। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा। ताकि, मौके पर कोई भी किसी तरह का विवाद नहीं हो। जबकि, परिषद की ओर से ईओ अरुण नांदल व एमई नवीन देशवाल की अगुवाई में पूरी कार्यवाही अमल में लाई गई। बॉक्स : सोमवार को नगर परिषद की टीम हरकत में नजर आई। जिसकी शहर में भी खूब चर्चा रही। टीम ने पूर्व में दिए गए नोटिस पर कार्यवाही करते हुए उन भवनों को सील करने के लिए अभियान चलाया। जिन्होंने नक्शा पास नहीं करवाया था। दरअसल, यह सभी निर्माण परिषद की बढ़ी हुई सीमा में चल रहे थे। बहरहाल, टीम के स्तर पर की गई कार्यवाही में आगामी आदेशों तक इस सील को तोड़ने की सूरत में सख्त कदम उठाए जाने का पत्र भी गेट पर चस्पा दिया गया है। बॉक्स :

अवैध निर्माण को सील किए जाने के दौरान मौजूद रहे लोगों को हल्का विरोध भी किया। लेकिन, व्यापक स्तर पर मौजूद रही पुलिस की टीम की वजह से विरोध काम नहीं आ पाया। ईओ अरूण नांदल के अनुसार भविष्य में भी इसी प्रकार से परिषद द्वारा अनाधिकृत रूप से निर्माण करने वाले लोगों पर सीलिग की कार्यवाही की जाएगी। सोमवार को मुख्य रूप से बादली रोड, रोहतक-रेवाड़ी बाइपास के नजदीक के क्षेत्र में, सांपला रोड और धौड़ चौक में छह भवनों को सील किया गया है। - बगैर नक्शा पास बिना करवाए मकान बनाए गए थे। इसलिए, सोमवार को छह जगहों पर अवैध निर्माण को सील किया गया है। इन्हें पहले भी नोटिस दिया गया था। लेकिन, इन लोगों ने नोटिस को भी गंभीरता से नहीं लिया।

अरूण नांदल, ईओ, नगर परिषद, झज्जर

chat bot
आपका साथी