मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया बहादुरगढ़ के हर हित स्टोर्स का वर्चुअल शुभारंभ

- हर हित स्टोर्स योजना से युवाओं को रोजगार और नागरिकों को उचित रेट पर मिलेगा घरेलू सामान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:00 PM (IST)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया बहादुरगढ़ के हर हित स्टोर्स का वर्चुअल शुभारंभ
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया बहादुरगढ़ के हर हित स्टोर्स का वर्चुअल शुभारंभ

बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति): प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से हर हित योजना के तहत बहादुरगढ़ सहित प्रदेश भर के 71 हर हित स्टोर्स का एक साथ शुभारंभ किया। इस मौके पर बहादुरगढ़ हर हित स्टोर्स पर अतिरिक्त जिला उपायुक्त जगनिवास और एसडीएम बहादुरगढ़ भूपेंद्र सिंह मौजूद रहे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्ष 2025 तक प्रदेश में सभी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार नए-नए आयाम स्थापित कर रही है। हर हित स्टोर्स योजना भी इन आयामों में से एक है। आने वाले एक वर्ष में दो लाख परिवारों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। ग्रामीण क्षेत्र में भी हर हित स्टोर्स योजना, वीटा के बूथ, पशुपालन, फसल विविधिकरण आदि प्रमुख रूप से रोजगार सृजन के क्षेत्र के रूप में चिन्हित किए गए हैं। दो लाख रुपये तक सालाना आय वाले परिवारों को मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत नए-नए आयामों में प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर हित स्टोर्स योजना के तहत प्रथम चरण में प्रदेश भर में 1500 स्टोर्स ग्रामीण क्षेत्र और 500 स्टोर्स शहरी क्षेत्र में खोले जा रहे हैं। दूसरे चरण में पांच हजार स्टोर्स खोलने की योजना है। आज प्रदेश भर में एक साथ 71 हर हित स्टोर्स का शुभारंभ किया गया है। हर हित स्टोर्स के शुभारंभ अवसर पर बहादुरगढ़ स्टोर पर मौजूद अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बहादुरगढ़ को हर हित स्टोर्स का तोहफा दिया है। क्षेत्र के नागरिकों को उचित दाम पर अच्छी कंपनियों के साढ़े पांच सौ से ज्यादा दैनिक उपयोगी उत्पाद उपलब्ध हो गए हैं। एसडीएम बने बहादुरगढ़ हर हित स्टोर्स के पहले ग्राहक:

बहादुरगढ़ में नाहरा-नाहरी रोड पर रेलवे ओवरब्रिज पार करते ही लाइनपार क्षेत्र में खुले हर हित स्टोर पर एसडीएम बहादुरगढ़ भूपेंद्र सिंह पहले ग्राहक बने। उन्होंने स्टोर्स का शुभारंभ होते ही दैनिक उपयोगी सामान खरीदा। मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल शुभारंभ करते ही स्टोर्स पर काफी संख्या में ग्राहक पहुंचे। काफी युवाओं ने स्टोर्स खोलने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी ली। एसडीएम ने युवाओं को हर हित स्टोर्स खोलने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी दी। एसडीएम ने बताया कि युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने की नेक सोच के साथ सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में तीन हजार और शहरी क्षेत्र में दस हजार की आबादी पर एक हर हित स्टोर खोलने की योजना बनाई गई है। हरियाणा कृषि उद्योग निगम लिमिटेड की वेबसाइट पर पूरा विवरण उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी