स्लोगन लिखकर विद्यार्थियों ने जगाया स्वच्छता का अलख

सभी बचों ने मछर व मछर से फैलने वाले रोगों के बारे में स्लोगन लिखकर विद्यार्थियों को डेंगू के बारे में बताया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 05:26 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 05:26 PM (IST)
स्लोगन लिखकर विद्यार्थियों ने जगाया स्वच्छता का अलख
स्लोगन लिखकर विद्यार्थियों ने जगाया स्वच्छता का अलख

संवाद सूत्र, साल्हावास : एचडी पब्लिक स्कूल बिरहोड़ के प्रांगण में मिडिल हैड रैना गौतम के नेतृत्व में कुसुम मैडम ,कृष्णा मैडम व संदीप की अगुवाई में पांचवी कक्षा के विद्यार्थी विशाल, अनुष्का, पावनी, आयुष, सुनिधि, पूर्वी, संगम, कुलजेश मानवी, कार्तिक, यशिका, दीपक, इशिका, मन्नत, गोल्डी, मानसी आदि ने पोस्टर बनाकर डेंगू के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया। सभी बच्चों ने मच्छर व मच्छर से फैलने वाले रोगों के बारे में स्लोगन लिखकर विद्यार्थियों को डेंगू के बारे में बताया। बच्चों ने बताया कि डेंगू अन्य मच्छरों की तुलना में थोड़े छोटे होते हैं। जो कि तीन फुट से ऊंचा नहीं उड़ता, यह घुटनों तक ही प्रहार करता है। यह मच्छर साफ और ठहरे हुए पानी में पनपता है। यह मच्छर मुख्य रूप से सूरज निकलने के दो घंटे बाद और सूर्यास्त से तीन-चार घंटे पहले ज्यादा सक्रिय रहता है। डेंगू का इलाज समय पर कराना बहुत जरूरी होता है। डेंगू बुखार एक संक्रमण जिसको हड्डी तोड़ बुखार के नाम से भी जाना जाता है। डेंगू बुखार होने पर प्लेटलेट्स ज्यादा घटती हैं,जिसके कारण इस को गंभीर बीमारी माना गया है। अंत में विद्यार्थियों ने सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई कि अपने घरों के आसपास पानी एकत्रित नहीं होने देंगे व साफ सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे। अपने आसपास सभी को डेंगू के प्रति जागृत करेंगे। अपने घर के आस-पास खाली पड़े गड्ढों, कूलर व टायरों में पानी जमा नहीं होने देंगे। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बलराज फौगाट व प्राचार्य सुनील कुमार ने शिक्षकों व बच्चों को ऐसे शिक्षाप्रद स्लोगन लिखने पर आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी