विशेष अभियान चलाकर पुलिस टीमों ने गश्त के दौरान जनसंपर्क करके दर्ज कराई अपनी उपस्थिति

इमरजेंसी में त्वरित पुलिस सहायता के लिए जारी किए डायल 112 हेल्पलाइन नंबर बारे जागरूक किया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 07:20 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 07:20 AM (IST)
विशेष अभियान चलाकर पुलिस टीमों ने गश्त के दौरान जनसंपर्क करके दर्ज कराई अपनी उपस्थिति
विशेष अभियान चलाकर पुलिस टीमों ने गश्त के दौरान जनसंपर्क करके दर्ज कराई अपनी उपस्थिति

इमरजेंसी में त्वरित पुलिस सहायता के लिए जारी किए डायल 112 हेल्पलाइन नंबर बारे जागरूक किया गया झज्जर, (विज्ञप्ति) : बुधवार को पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया गया। पुलिस कप्तान की अगुवाई में सुबह 9 बजे से बाद दोपहर 3 बजे तक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जिला भर में तैनात पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा विशेष रूप से जिला के शहरी व ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त के दौरान जनसंपर्क करके आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया। इस दौरान पुलिस की टीमों द्वारा आमजन को महामारी संक्रमण के प्रति सजग रहने, बिना मास्क लगाएं घर से बाहर ना निकलने, अपने हाथों को सैनिटाइजर अथवा साबुन का इस्तेमाल करके स्वच्छ बनाए रखने, एक दूसरे से सुरक्षित दूरी रखने, संक्रमण से बचाव के लिए अन्य आवश्यक सावधानियां रखने तथा इमरजेंसी में त्वरित पुलिस सहायता के लिए जारी किए डायल 112 हेल्पलाइन नंबर बारे जागरूक किया गया। गश्त के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की जांच भी की गई। जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन में पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराते हुए सुरक्षा का एहसास कराना रहा। बॉक्स : अभियान के तहत जिला के सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अपने-2 क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त की गई। थाना/चौकी में मौजूद अधिकतर पुलिस बल को पैदल गश्त पर तैनात किया गया। इसके अतिरिक्त जिला पुलिस कार्यालय तथा अपराध जांच शाखा यूनिटों आदि में तैनात पुलिस बल को भी विभिन्न स्थानों पर निर्धारित एरिया में गश्त पर तैनात किया गया। बड़ी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों को भी गश्त पर तैनात किया गया। अभियान के दौरान सभी राईडर/पीसीआर, थाना व चौकी प्रभारियों के वाहन भी अपने अपने एरिया में निरंतर गश्त पर तैनात रहे। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा भीड़-भाड़ वाले बाजारों, सार्वजनिक स्थानों व चौक चौराहों पर गश्त व नाकाबंदी के अतिरिक्त ग्रामीण एरिया में पैदल गश्त करते हुए जनसंपर्क भी किया गया। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, माल, शापिग कॉम्प्लेक्स, पार्क आदि सार्वजनिक स्थानों पर भी विशेष रूप से पुलिस बल को तैनात किया गया। अभियान के दौरान पुलिस की अलग-2 टीमों द्वारा होटल, ढाबों, धर्मशाला आदि को चैक किया गया। गश्त पर तैनात पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा चैकिग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की गहनता से जांच की गई। इधर, डीएसपी मुख्यालय राहुल देव ने बताया कि पुलिस लोगों की सुरक्षा एवं जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के स्तर पर सुरक्षा के हर संभव प्रयास जारी है। बाजार व भीड-भाड वाले इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाई गई है।

chat bot
आपका साथी