ऑनलाइन बैठक में सांसद के सामने बेरीवासियों ने बताई समस्याएं

- निजी अस्पतालों की परेशानी से निजात दिलाने की उठाई मांग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 08:45 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 08:45 AM (IST)
ऑनलाइन बैठक में सांसद के सामने बेरीवासियों ने बताई समस्याएं
ऑनलाइन बैठक में सांसद के सामने बेरीवासियों ने बताई समस्याएं

- निजी अस्पतालों की परेशानी से निजात दिलाने की उठाई मांग

- कोरोना किट हर मरीज तक समय रहते पहुंचाने की कही बात संवाद सूत्र, बेरी : सांसद डा. अरविद शर्मा ने मंगलवार को ऑनलाइन बैठक कर हलका बेरी के लोगों की समस्याओं को जाना और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। सांसद पिछले कई रोज से अपने संसदीय क्षेत्र के अलग-अलग विस क्षेत्रों में ऑनलाइन बैठक कर कोरोना महामारी में उन्हें होने वाली समस्याओं से अवगत हो रहे है ओर उनका निदान कराने का आश्वासन भी दे रहे हैं। मंगलवार को बेरी विस क्षेत्र की ऑनलाइन बैठक में लोगों ने सांसद के सामने निजी अस्पतालों में हो रही लूट, डिपो होल्डरों की मनमानी, जैसी कई समस्याएं बताई। लोगों का कहना था कि आज भी कई निजी अस्पताल ऐसे है जोकि कोरोना महामारी में शासन व प्रशासन के सख्त निर्देशों के बावजूद भी दोनों हाथों से मरीजों को लूट रहे है। वह सीटी स्कैन के चार हजार से लेकर 7 हजार रुपये तक लेते है। उनके कम से कम रेट निर्धारित कराए जाए। लोगों ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना किट हर मरीज के पास भेजने की घोषणा की है। उस किट को समय रहते मरीज के पास भेजा जाए ताकि मरीज अपने घर में ही रहकर अपना इलाज कर सके। लोगों ने यह भी कहा कि कुछ डिपो होल्डर सरकार द्वारा घोषित स्कीम के तहत उन्हें पांच किलो अनाज मुहैया करा रहे है। लेकिन गर्मी के इस मौसम में वह पांच किलो अनाज में दो किलो बाजरा दे रहे है जोकि न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कोरोना वैक्सीन सही समय पर हर जगह उपलब्ध कराए जाने की भी मांग सांसद के सामने रखी। सांसद ने सभी को इन समस्याओं का समाधान जल्द ही कराए जाने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी