बहादुरगढ़ के पावर लिफ्टरों ने सोनीपत में हुई राष्ट्रीय बैंच प्रेस प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण समेत जीते छह पदक

- छिल्लर हेल्थ क्लब में पहुंचने पर किया गया सभी पावर लिफ्टरों का स्वागत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:03 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:03 AM (IST)
बहादुरगढ़ के पावर लिफ्टरों ने सोनीपत में हुई राष्ट्रीय बैंच प्रेस प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण समेत जीते छह पदक
बहादुरगढ़ के पावर लिफ्टरों ने सोनीपत में हुई राष्ट्रीय बैंच प्रेस प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण समेत जीते छह पदक

- छिल्लर हेल्थ क्लब में पहुंचने पर किया गया सभी पावर लिफ्टरों का स्वागत जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

नेचुरल स्ट्रांग पावर लिफ्टिग फेडरेशन की ओर से 10 से 11 अप्रैल तक सोनीपत में 10वीं नेशनल बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट पावर लिफ्टिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शहर के धर्म विहार स्थित छिल्लर हेल्थ क्लब के छह पावर लिफ्टरों ने तीन स्वर्ण पदक, एक रजत पदक समेत छह पदक हासिल किए। पावर लिफ्टरों का बहादुरगढ़ में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता में कई राज्यों के पावर लिफ्टरों ने भाग लिया था। हरियाणा की टीम में बहादुरगढ़ के छिल्लर हेल्थ क्लब से भी पावर लिफ्टरों ने भाग लिया था, जिनमें से तीन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक, एक ने रजत पदक व दो ने कांस्य पदक हासिल किए। फेडरेशन के प्रधान जुगल धवन ने विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया और उनका हौंसला अफजाई की।

क्लब के संचालक युवराज छिल्लर ने बताया कि सोनीपत में गुरु द्रोणाचार्य अवार्डी एवं फेडरेशन के प्रधान जुगल धवन की ओर से यह प्रतियोगिता कराई गई थी। इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए वार्ड 18 के पार्षद युवराज छिल्लर ने मास्टर वर्ग की बेंच प्रेस प्रतियोगिता के 80 किलो भार वर्ग में 120 किलोग्राम वजन उठाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया और रजत पदक हासिल किया। इसी प्रतियोगिता के 107 किलो वजन ग्रुप में कृष्ण गुलिया ने 110 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक व 100 किलो भार वर्ग में तेजेंद्र राठी ने 100 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सीनियर डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में क्लब से दीपक ने 65 किलो भार वर्ग में भाग लेकर 185 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जूनियर वर्ग की बेंच प्रेस प्रतियोगिता के 67 किलो वर्ग में मुन्ना ने 85 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक और जूनियर वर्ग की डेडलिफ्ट प्रतियोगिता के 60 किलो वर्ग में सौरभ ने 115 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक प्राप्त किया। क्लब में पहुंचने पर पदक विजेताओं का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। इस मौके पर सुनील राठी, नवीन धनखड़, जिम कोच रोहित दांगी, दीपक दांगी, मोहित शर्मा, नवीन गुलिया, दलबीर, सन्नी, दीपक, मुन्ना, कृष्ण, संदीप आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी