डैशबोर्ड पर तुरंत की जाए एटीआर अपडेट, विभिन्न माध्यमों से आने वाली शिकायतों की मीटिग में हुई समीक्षा

- सीएम विडो व एसएमजीटी पर आने वाली शिकायतों को त्वरित हो निपटारा डीसी - डीसी श्याम लाल पूनिया व एसपी वसीम अकरम ने की जिला में चिन्हित अपराधों की समीक्षा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:25 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:25 PM (IST)
डैशबोर्ड पर तुरंत की जाए एटीआर अपडेट, विभिन्न माध्यमों से आने वाली शिकायतों की मीटिग में हुई समीक्षा
डैशबोर्ड पर तुरंत की जाए एटीआर अपडेट, विभिन्न माध्यमों से आने वाली शिकायतों की मीटिग में हुई समीक्षा

जागरण संवाददाता, झज्जर :

डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सीएम विडो व एसएमजीटी के माध्यम से आने वाली शिकायतों का त्वरित ढंग से निपटारा किया जाए। साथ ही पोर्टल पर मामले की एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) तुरंत डैश बोर्ड पर अपडेट की जाए। उन्होंने यह निर्देश मंगलवार को सीएम विडो, एसएमजीटी, अंत्योदय सरल पोर्टल तथा चिन्हित अपराधों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही।

डीसी ने एसपी वसीम अकरम के साथ चिन्हित अपराधों की समीक्षा करते हुए महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों, पीसी-पीएनडीटी एक्ट व गंभीर श्रेणी के अपराधों को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने चिन्हित अपराधों के मामले में बैठक के एजेंडा में शामिल सभी बिदुओं पर विस्तार से चर्चा की। एसपी वसीम अकरम ने चिन्हित अपराधों के मामले में पुलिस की प्रगति रिपोर्ट भी बैठक में सांझा की। डीसी ने कहा कि गंभीर श्रेणी के अपराधों में कानूनी प्रक्रिया से जुड़े सभी अपडेट्स का नियमित डेटा तैयार किया जाए।

पोर्टल के माध्यम से आने वाले आवेदनों में अब राइट टू सर्विस एक्ट के माध्यम से आटो अपील साफ्टवेयर लागू हो चुका है। ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सरल पोर्टल पर जिला की रैंकिग में सुधार के लिए सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित विषयों की दैनिक समीक्षा करें और हर सप्ताह अपनी रिपोर्ट उनके कार्यालय में भिजवाए। सीएम विडो की नोडल अधिकारी एवं सीटीएम रेणुका नांदल ने विभागवार जानकारी दी। इस अवसर पर एएसपी भारती डबास, झज्जर की एसडीएम शिखा, बादली के एसडीएम विशाल कुमार, डिप्टी सुपरिटेंडेंट कारागार अमित कुमार, डीडीपीओ ललिता वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी