अशोक कुमार ने संभाला झज्जर जिले के एसएसपी का कार्यभार

जागरण संवाददाता, झज्जर : आइपीएस अशोक कुमार ने बुधवार को झज्जर जिला के प्रवर पुलिस अधीक्षक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 01:21 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 01:21 AM (IST)
अशोक कुमार ने संभाला झज्जर जिले के एसएसपी का कार्यभार
अशोक कुमार ने संभाला झज्जर जिले के एसएसपी का कार्यभार

जागरण संवाददाता, झज्जर : आइपीएस अशोक कुमार ने बुधवार को झज्जर जिला के प्रवर पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाल लिया है। दोपहर बाद नव नियुक्त एसएसपी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचने पर यहां तैनात सभी राजपत्रित अधिकारियों,डीएसपी मुख्यालय झज्जर हंसराज, डीएसपी भारती डबास, डीएसपी सुरेश कुमार तथा डीएसपी बहादुरगढ़ अजायब ¨सह ने पुष्पगुच्छ देते हुए स्वागत किया। बाद में एसएसपी ने कार्यालय में तैनात शाखा प्रभारियों का परिचय लेते हुए मुलाकात की। पुलिस अधिकारियों व शाखा प्रभारियों से मुलाकात के दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं और अपेक्षाओं के बारे में विचार रखें। 2006 बैच के आइपीएस अशोक कुमार जिला झज्जर का कार्यभार संभालने से पहले पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक टेलीकम्युनिकेशन के पद पर तैनात थे। उससे पहले वे बतौर पुलिस अधीक्षक जिला जींद, अंबाला, सोनीपत, गुरुग्राम, भिवानी,पंचकूला तथा पुलिस अधीक्षक रेलवे व अन्य स्थानों पर तैनात रह चुके है। अनेक स्थानों पर नियुक्ति के दौरान उन्होंने पुलिस व आम जनता के सहयोग से पहल करते हुए अनेक तरह के कार्यक्रम चलवाए, जिन्हे काफी सफलता मिली। अपराध व आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम करने बारे काफी उल्लेखनीय अनुभव रहा है। जोखिम व चुनौतीपूर्ण कार्यों में उन्होंने हमेशा सफलता पाई है। हरियाणा के अनेक जिलों में नियुक्ति के दौरान अपराधों की रोकथाम करने तथा जघन्य अपराधों के वांछित अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में उन्होंने सराहनीय कार्य किया। उन्होंने क्राइम को नियंत्रण करने के साथ साथ आमजन को यातायात के नियमों के संबंध में जागरूक करने के लिए अलग-2 तरह के कई कार्यक्रम शुरु करवाए। महिला विरुद्ध अपराधों की रोकथाम सहित जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने , लोगों की पुलिस से संबंधित समस्याओं का अविलंब निपटारा व समाधान करके आमजन को साथ लेकर चलना उनकी प्राथमिकता रही है।

chat bot
आपका साथी