आशा वर्कर 25 जून को करेंगे रोष प्रदर्शन

-आशा वर्कर डाउनलोड नहीं करेंगी एमडीएम 360 एप

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:30 AM (IST)
आशा वर्कर 25 जून को करेंगे रोष प्रदर्शन
आशा वर्कर 25 जून को करेंगे रोष प्रदर्शन

-आशा वर्कर डाउनलोड नहीं करेंगी एमडीएम 360 एप फोटो : 19 जेएचआर 7, 8 जागरण संवाददाता,झज्जर :

आशा वर्कर यूनियन की बैठक शनिवार को हुई। बैठक में राज्य प्रधान प्रवेश ने कहा कि आशा वर्कर किसी भी सूरत में एमडीएम 360 एप डाउनलोड नहीं करेंगी। वहीं जिले की आशा वर्कर 25 जून को अपना रोष प्रदर्शन करेंगी। जिला प्रधान कविता, सचिव अनिता, सीटू जिला प्रधान सरोज, सचिव किरण ने कहा आशा वर्करों पर अभी भी एप डाउनलोड करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। आशाओं को किसी और काम की कहकर पीएचसी पर बुलाया जाता है और एप डाउनलोड किए गए हैं। इस पर आशा वर्करों ने आपत्ति जताते हुए रोष प्रकट किया। एमडीएम 360 एप डाउनलोड करने को लेकर जिले की आशा वर्कर सामाजिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित की जा रही है

जिला की उपप्रधान मूर्ति ने कहा कि विभाग द्वारा आशाओं पर आनलाइन काम का दबाव बनाए जाने पर उन्होंने फोन मुहैया करवाने की मांग की थी। जब आशाओं को फोन दिए गए। जिस पर आशाओं ने खुशी-खुशी फोन लेकर विभाग के काम को ईमानदारी से किया। अभी तक तक आशाओं को पूरी ट्रेनिग भी नहीं दी गई, फिर भी उन्होंने आशा पे एप, आशा सर्वेक्षण एप पर काम किया। आगे भी काम आनलाइन करती रहेंगी। लेकिन एमडीएम एप डाउनलोड नहीं करेंगी। इसको लेकर आशा वर्कर 25 जून को सभी सीएमओ ऑफिस पर अपना फोन वापस जमा करवाने के लिए पहुंचेंगी। यदि विभाग लिखित में फोन वापस करने के आदेश देता है तो विभाग फोन रिसीविग स्लीप आशाओं को देते हुए अपने फोन वापस ले सकता है। लेकिन आशा वर्कर एमडीएम 360 एप डाउनलोड नहीं करेंगी। इस मौके पर आशा वर्कर यूनियन की जिला प्रधान कविता, सचिव अनीता, कोषाध्यक्ष किरण, जिला कमेटी मेंबर सविता, राजेश, रेखा, पूजा, प्रमिला, अंजू, सुदेश, भगवंती आदि मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी