राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए 15 दिसंबर तक करें आवेदन

-नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ने मांगे आवेदन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:53 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:53 PM (IST)
राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए 15 दिसंबर तक करें आवेदन
राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए 15 दिसंबर तक करें आवेदन

जागरण संवाददाता,झज्जर :

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा एवं हरेडा ने वर्ष 2020-21 के लिए विभिन्न श्रेणियों के पात्र उपभोक्ताओं से राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बिजली की खपत को कम करने व ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा दो लाख तक के पुरस्कार दिए जाएंगे। इनमें औद्योगिक, व्यवसायिक, सरकारी व गैर सरकारी संस्थान शामिल हैं। आवेदन अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा नंबर 212 में 15 दिसंबर तक जमा करवाए जा सकते हैं।

जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास ने बताया कि एक मेगावाट से अधिक लोड के बड़े औद्योगिक व व्यवसायिक संस्थानों के उपभोक्ता को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कार राशि के तौर पर प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। इनमें पंजीकृत एमएसएमई औद्योगिक संस्थाएं, जिनका सोलर क्नेक्टिड लोड 100 किलोवाट से एक मेगावाट तक है। उनको दो लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त ऐसे सरकारी भवन एवं कार्यालय जिनका क्नेक्टिड लोड 30 किलोवाट से 500 किलोवाट तक है उन्हें एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त यदि किसी व्यक्ति ने ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में विशेष नया अनुसंधान या विकास का कार्य किया है तो उसे भी दो लाख रुपये तक की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इन पुरस्कारों में विजेता संस्थान को नकद राशि, शील्ड व प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया जाएगा। इस योजना के दिशा निर्देशों संबंधित अधिक जानकारी के लिए हरेडा की वेबसाईट हरेडा.जीओवी.इन पर लागिन करें। इसके साथ ही अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा नंबर 212 अथवा फोन नंबर 01251-252540 पर संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी