गरीबों की आर्थिक समृद्धि बढ़ाने का मार्ग हैं अंत्योदय मेले : धनखड़

- किया आह्वान ज्यादा से ज्यादा गरीब परिवार उठाएं योजनाओं का लाभ - प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ ने झज्जर में आयोजित अंत्योदय मेले में पात्र परिवारों को सौंपे लोन के प्रमाण पत्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:12 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:12 PM (IST)
गरीबों की आर्थिक समृद्धि बढ़ाने का मार्ग हैं अंत्योदय मेले : धनखड़
गरीबों की आर्थिक समृद्धि बढ़ाने का मार्ग हैं अंत्योदय मेले : धनखड़

जागरण संवाददाता, झज्जर : अंत्योदय मेले गरीबों की आर्थिक समृद्धि बढ़ाने का मार्ग हैं। ज्यादा से ज्यादा गरीब परिवारों को इन योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन के अनुरूप गरीब परिवारों के लिए सभी योजनाओं का लाभ एक ही परिसर में उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ ने झज्जर में आयोजित अंत्योदय मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए पात्र परिवारों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए लोन प्रमाण पत्र सौंपते हुए यह बात कही। धनखड़ ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में नियमों की सभी बाधाओं व अवरोधों को दूर करते हुए सभी गरीब व पात्र परिवारों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित कर रहे हैं। गरीब व्यक्तियों को इन योजनाओं से सफल हुए लोगों की संगति मिले, प्रेरणा मिले यह भी अधिकारियों को कहा गया है। इससे पात्र व्यक्ति को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। एक जज्बा पैदा होगा कि मैं भी कर सकता हूं। झज्जर खंड के लिए आयोजित दो दिवसीय अंत्योदय मेले में मुख्यअतिथि धनखड़ ने स्वरोजगार शुरू करने के इच्छुक 45 लोगों को 48 लाख 20 हजार रुपये के लोन प्रमाण पत्र सौंपे और उनको स्वरोजगार में सफल होने की शुभकामनाएं दीं। अंत्योदय मेले में उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने मुख्यअतिथि का स्वागत करते हुए अंत्योदय मेले सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर राजनारायण कौशिक, निदेशक, सामाजिक एवं अधिकारिता विभाग हरियाणा, भाजपा जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान,डा. राकेश कुमार, पूर्व मंत्री कांता देवी, रमेश बाल्मीकि, कप्तान बिरधाना, हरिप्रकाश यादव, अशोक राठी, संदीप देशवाल, प्रवीण गर्ग, विकास बाल्मीकि, अनिल मातनहेल, नरेंद्र जाखड़, पवन छिल्लर, अनिल शाहपुर, केशव सिघल, पं. गुलशन शर्मा, मनीष बंसल, प्रशासन की ओर से एडीसी जगनिवास, डीएमसी प्रदीप कौशिक, एसडीएम शिखा, एसडीएम बेरी रविद्र कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी