खेत में गया बुजुर्ग किसान मिला मृत

गांव गिरधरपुर के खेत में गया किसान बुधवार शाम को मृत अवस्था में मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:30 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:30 AM (IST)
खेत में गया बुजुर्ग किसान मिला मृत
खेत में गया बुजुर्ग किसान मिला मृत

जागरण संवाददाता, झज्जर : गांव गिरधरपुर के खेत में गया किसान बुधवार शाम को मृत अवस्था में मिला है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। मृतक खेत में सिचाई की लिए गया था और जब परिवार वाले शाम को पहुंचे तो उसे खेत में ही मृत पड़ा हुआ देखा। पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान पर इत्फाकिया कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया। प्राथमिक जांच के अनुसार लग रहा है कि किसी सांप या जहरीले कीट ने काट लिया, जिस कारण उनकी मौत हो गई। मृतक 70 वर्षीय सतबीर गांव गिरधरपुर का रहने वाला था।

गांव गिरधरपुर निवासी हरेंद्र ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके पिता 70 वर्षीय सतबीर बुधवार सुबह खेत में गए थे। खेत में ज्वार की फसल में सिचाई का काम कर रहे थे। दोपहर तक वे ठीक थे। पड़ोसियों ने भी उन्हें खाना खाते हुए देखा है। लेकिन शाम को करीब चार बजे वे खेत में पहुंचे तो उसके पिता सतबीर खेत में ही पड़े हुए थे। जब उन्हें संभाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इसका पता लगते ही पड़ोसी व ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गए। जांच अधिकारी सुबाना पुलिस चौकी के एएसआइ मुकेश ने बताया कि मृतक सतबीर के बेटे हरेंद्र के बयान दर्ज किए हैं। बयानों के आधार पर इत्फाकिया कार्रवाई की गई है। प्राथमिक जांच के अनुसार सतबीर की मौत सांप या किसी अन्य जहरीले कीट के काटने के कारण हुई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया। हालांकि मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा।

chat bot
आपका साथी