मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना पीपीपी के तहत चयनित परिवारों के लिए सहयोगी

डीसी श्याम लाल पूनिया ने योजना के बारे में दी जानकारी प्रशासनिक स्तर पर लांच किया जाएगा एप

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 06:20 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 06:20 AM (IST)
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना पीपीपी के तहत चयनित परिवारों के लिए सहयोगी
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना पीपीपी के तहत चयनित परिवारों के लिए सहयोगी

झज्जर(विज्ञप्ति) : मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहयोग दिया जाएगा। चिह्नित परिवारों की आय को बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से यथा संभव प्रयास करने की पूरी रूपरेखा तैयार की जा रही है। यह जानकारी डीसी श्याम लाल पूनिया ने दी। डीसी पूनिया ने वीसी के माध्यम से जुड़कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को झज्जर जिला में क्रियांवित की जा रही योजना के बारे में अवगत कराया। डीसी ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर एप लांच किया जाएगा। जिसके माध्यम से जरूरतमंद को सरकार की सभी विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया कि एप के माध्यम से ही पात्र व्यक्ति योजना का लाभ उठा सकता है। प्रशासन की ओर से ब्लाक स्तर अथवा शहरी निकाय स्तर पर कमेटियों का गठन करते हुए योजनाओं को मूर्त रूप दिया जाएगा। डीसी ने सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत परिवार पहचान पत्र पोर्टल के माध्यम से उन गरीब परिवारों को चयनित किया जाएगा। जो कि सामाजिक-आर्थिक उत्थान की अंतिम पंक्ति में खड़े हैं। उन चयनित परिवारों को शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार, स्वरोजगार के माध्यम से सामाजिक-आर्थिक उत्थान की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने की उत्कृष्ट पहल की जा रही है। योजना के तहत विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे ग्रामीण विकास विभाग, हरियाणा अनुसूचित जाति एवं वित्तीय विकास निगम, इलेक्ट्रोनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, बागवानी विभाग, खाद्य एवं ग्रामोद्योग आयोग, हरियाणा कौशल विकास मिशन, हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर कल्याण निगम, रेडक्रास सोसायटी, हरियाणा महिला विकास निगम, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, रोजगार विभाग, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, विकास एवं पंचायत विभाग तथा मत्स्य पालन विभाग के माध्यम से चिह्नित परिवारों को लाभ पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम झज्जर शिखा, जिला समाज कल्याण अधिकारी बीरेंद्र सिंह व अनवेषक कपूर सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी