सभी ग्राम पंचायतों को मिलेगा फ्री हाई स्पीड इंटरनेट

जिला प्रबंधक सीएससी सुनील कुमार ने बताया कि भारत सरकार की ई-ग्राम स्वराज योजना के तहत गांव के कोने-कोने तक तेज गति की इंटरनेट सुविधा पहुंचेगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 08:00 AM (IST)
सभी ग्राम पंचायतों को मिलेगा फ्री हाई स्पीड इंटरनेट
सभी ग्राम पंचायतों को मिलेगा फ्री हाई स्पीड इंटरनेट

जागरण संवाददाता, झज्जर : जिला प्रबंधक सीएससी सुनील कुमार ने बताया कि भारत सरकार की ई-ग्राम स्वराज योजना के तहत गांव के कोने-कोने तक तेज गति की इंटरनेट सुविधा पहुंचेगी। योजना के तहत सभी 249 ग्राम पंचायतों में फाइबर केबल बिछाने तथा हार्डवेयर स्तर का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब जिले तक जिले में 138 ग्राम पंचायतें पूरी तरह वाईफाई हो चुकी हैं। शुरुआत में कॉमन सर्विस सेंटर की ओर से प्रत्येक गांव के सरकारी संस्थानों जैसे सरकारी स्कूल, अस्पताल, आंगनवाड़ी केंद्र, ग्राम सचिवालय, डाकघर, पशु अस्पताल आदि को पूरे एक साल तक फ्री इंटरनेट सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। सरकारी भवनों को कनेक्शन मिलने के बाद कोई भी व्यक्ति मामूली चार्ज देकर नियमानुसार अपने घर पर इंटरनेट कनेक्शन ले सकेगा। शहरों में जाने का झंझट होगा खत्म

जिला प्रबंधक सीएससी ने बताया कि सरकारी संस्थानों के बाद हर घर में फाइबर तकनीक द्वारा इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध करवाएं जाएंगे। कोरोना काल में हर कार्य ऑनलाइन किए जा रहे हैं। इसलिए इंटरनेट की डिमांड बढ़ गई है। उन्हें अपने आवेदन करने, सर्टिफिकेट बनवाने, बिल जमा करवाने तथा जरूरी जानकारी हासिल करने के लिए शहरों में साइबर कैफे पर जाना पड़ रहा है। लोगों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने गांवों में सीएससी केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी कर इसके माध्यम से हर घर पर फाइबर कनेक्शन देने की योजना बनाई है। सरकारी संस्थानों को एक साल फ्री मिलेगा इंटरनेट

इंटरनेट की उपलब्धता से घर पर ही लोगों को विभिन्न प्रकार की सुविधा प्राप्त होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हर ग्राम पंचायत में वाई-फाई सुविधा एवं इंटरनेट सुविधा पहुंचाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सीएससी पूरी तरह से तत्पर है। ग्राम पंचायतों में आने वाले सभी सरकारी भवनों को एक साल तक फ्री इंटरनेट सेवा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी