करोड़ो से बने रेलवे अंडरपास में चंद महीनों बाद ही सड़क से उखड़ने लगी रोड़ी, गुणवत्ता पर उठे सवाल

-कुछ माह पहले जनता के लिए खोला गया है रेलवे अंडरपास विधिवत उद्घाटन नहीं हो पाया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:40 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:40 PM (IST)
करोड़ो से बने रेलवे अंडरपास में चंद महीनों बाद ही सड़क से उखड़ने लगी रोड़ी, गुणवत्ता पर उठे सवाल
करोड़ो से बने रेलवे अंडरपास में चंद महीनों बाद ही सड़क से उखड़ने लगी रोड़ी, गुणवत्ता पर उठे सवाल

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

शहर में करोड़ों की लागत से बना रेलवे अंडरपास अब उद्घाटन से पहले ही बदहाल होने लगा है। इसे जनता के लिए तो खोले हुए कई महीने हो गए हैं, लेकिन विधिवत रूप से इसको जनता को समर्पित करना अभी बाकी है। इस बीच रेलवे अंडरपास की सड़क से रोड़ी उखड़ रही है। सफाई भी नहीं हो रही है। ऐसे में इसमें धूल का गुबार उठता रहता है। सड़क से रोड़ी उखड़ने के बाद लोगों द्वारा इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। दरअसल, इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा झज्जर से ही किया गया था। वैसे तो यह दिसंबर 2018 में ही बनकर तैयार हो जाना चाहिए था, लेकिन कभी कोरोना तो कभी दूसरे कारण इसमें अड़चन बनते रहे। इसका निर्माण पूरा होने में भी काफी वक्त लगा। शुरुआत में तो इसके लिए साढ़े 31 करोड़ रुपये रेलवे को जमा कराए गए थे, बाद में इसकी लागत कुछ और बढ़ गई। आखिरकार यह पूरा तो हुआ लेकिन पिछले दिनों पहली ही बरसात में ही इसमें 15 फीट तक पानी जमा हो गया था। इसके बाद भी इस पर सवाल उठा। इसी पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। अब इसकी सड़क से रोड़ी उखड़ रही है। इससे दुपहिया वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। शुरू से आखिर तक रेलवे अंडरपास में मिट्टी जमा है। इसके कारण वाहनों की आवाजाही से ही धूल का गुबार उठता रहता है। लोगों का कहना है कि साफ-सफाई तो इसमें हो ही नहीं रही हैं, लेकिन उससे भी ज्यादा अहम बिदू तो यह है कि अभी से रोड़ी उखड़ने लगी है। ऐसे में सड़क कितने दिन चल पाएगी। कुछ दिनों बाद ही इसमें गड्ढे बन जाएंगे। पिछले दिनों जिस तरह बारिश में पानी जमा हुआ, उसके बाद तो यह प्रबल संभावना हो रही है कि आने वाले समय में बारिश के अंदर इसमें से निकलना भी मुश्किल हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी