12 दिन बाद फिर स्कूल पहुंचे विद्यार्थी, विद्यालयों में लौटी रौनक

- वायु प्रदूषण के कारण 14 नवंबर से बंद थे जिले के स्कूल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 07:05 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 07:05 PM (IST)
12 दिन बाद फिर स्कूल पहुंचे विद्यार्थी, विद्यालयों में लौटी रौनक
12 दिन बाद फिर स्कूल पहुंचे विद्यार्थी, विद्यालयों में लौटी रौनक

जागरण संवाददाता, झज्जर :

शुक्रवार को 12 दिन बाद फिर स्कूल खुलें। स्कूल खुलने के बाद विद्यार्थी भी उत्साह के साथ स्कूल पहुंचे। अपने सहपाठियों के साथ बैठकर पढ़ाई करते नजर जाए। स्कूल खुलने के बाद विद्यार्थियों की रौनक फिर से स्कूलों में देखने को मिली। वायु प्रदूषण के कारण झज्जर ही नहीं एनसीआर में आने वाले प्रदेश के चार जिलों के प्राइवेट व सरकारी स्कूलों को बंद किया गया था। स्कूल बंद होने से विद्यार्थियों की छुट्टी रही और घर पर रहकर पढ़ाई करनी पड़ी। दरअसल, एक तो कोरोना महामारी के कारण पहले ही स्कूल खुलने में देरी हुई। वहीं अब वायु प्रदूषण के कारण स्कूल बंद होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं हो पाई। ऐसे में विद्यार्थी भी पढ़ाई को लेकर चितित रहे, खासकर बोर्ड परीक्षाओं में पढ़ाई करने वाले विद्याथी। पढ़ाई को लेकर विद्यार्थी व अध्यापक स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे थे। अब जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर काफी कम हुआ है। जिसके बाद अब कोविड-19 नियमों को ध्यान में रखते हुए स्कूल खोलने की अनुमति मिल गई है।

स्कूल खोलने की अनुमति को लेकर स्कूल प्रशासन भी तैयार नजर आया। ताकि स्कूल में पहुंचने वाले विद्यार्थियों को कोई परेशानी ना हो। सुबह समय से ही विद्यार्थी स्कूलों में पहुंचे। स्कूल पहुंचकर विद्यार्थी भी खुश नजर आए। अब स्कूलों में विद्यार्थियों की पढ़ाई भी नियमित हो पाएगी। बोर्ड कक्षाओं के फार्म भी भरने की प्रक्रिया चल रही है। जिले की बात करें तो हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से जुड़े हुए करीब 265 प्राइवेट स्कूल और 524 सरकारी स्कूल हैं। बोर्ड के आठवीं से 12वीं के परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया 21 नवंबर से आरंभ हो चुकी है और फार्म भरने के लिए 5 दिसंबर अंतिम तिथि निर्धारित की हुई है। इस अवधि में ही फार्म भरने होंगे। अन्य जिलों के स्कूलों में फार्म भरने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है, लेकिन झज्जर के स्कूल बंद होने के कारण प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। बोर्ड परीक्षार्थियों के फार्म भरने को लेकर भी स्कूल खुलने का इंतजार था।

chat bot
आपका साथी