डेंगू से बचाव के लिए निवर्तमान पार्षद के निवेदन पर प्रशासन ने करवाई फागिग

शहर के वार्ड-15 में स्थानीय प्रशासन व निवर्तमान पार्षद मोनिका कपूर राठी ने वार्डवासियों के सहयोग से फागिग करवाई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 10:40 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:40 PM (IST)
डेंगू से बचाव के लिए निवर्तमान पार्षद के निवेदन पर प्रशासन ने करवाई फागिग
डेंगू से बचाव के लिए निवर्तमान पार्षद के निवेदन पर प्रशासन ने करवाई फागिग

बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति): शहर में डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियां पांव पसार रही हैं। इसका कारण है मच्छरों की बढ़ती तादाद। शहर के वार्ड-15 में स्थानीय प्रशासन व निवर्तमान पार्षद मोनिका कपूर राठी ने वार्डवासियों के सहयोग से फागिग करवाई। मोनिका कपूर राठी ने बताया कि डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए उनके वार्ड-15 के अंतर्गत आने वाली सभी कालोनियों में मच्छरों से बचाव के लिए फागिग कराई गई। इस दौरान लोगों के घरों, खाली प्लाटों में फागिग कराई गई, ताकि मच्छरों से निजात मिल सके। उन्होंने बताया कि बरसात के बाद मच्छरों की संख्या काफी बढ़ गई है। इससे डेंगू के मामले भी दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। यह बीमारी लोगों को अपनी चपेट में न ले इसलिए मच्छरों से बचाव के लिए वार्ड में फागिग कराई गई। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि वह अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दें। कूलर व फ्रिज की ट्रे सहित घर में भी पानी को भर कर न रखें। यदि बुखार जैसे लक्षण दिखाई दें तो अस्पताल से तुरंत दवाई लें। उन्होंने वार्डवासियों से अपील करते हुए कहा कि मच्छरों से बचाव के लिए उन्हें स्वयं भी जागरूक होना होगा। डेंगू का लार्वा साफ पानी में पनपता है, इसलिए अपने आसपास पानी को जमा नहीं होने दें। ऐसा करके हम डेंगू जैसी भयानक बीमारी से अपना बचाव कर पाएंगे। गौरतलब है कि जिले में लगातार डेंगू के मामले सामने अबा रहे हैं। हरिओम प्रधान, भारत नागपाल, विपिन टाक, वीरू सारसर, आशीष बिरला, नरेंद्र सैनी व लाला प्रधान ने वार्ड में फागिग करवाने में सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी