रोहतक रेंज के एडीजीपी संदीप खिरवार ने किया नवनिर्मित कम्यूनिटी सेंटर तथा 108 रिहायशी क्वार्टर्स का उद्घाटन

खिरवार का उपायुक्त जितेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल व सहायक पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने किया स्वागत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 07:50 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:50 AM (IST)
रोहतक रेंज के एडीजीपी संदीप खिरवार ने किया नवनिर्मित कम्यूनिटी सेंटर तथा 108 रिहायशी क्वार्टर्स का उद्घाटन
रोहतक रेंज के एडीजीपी संदीप खिरवार ने किया नवनिर्मित कम्यूनिटी सेंटर तथा 108 रिहायशी क्वार्टर्स का उद्घाटन

खिरवार का उपायुक्त जितेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल व सहायक पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने स्वागत किया फोटो : 9, 10, 11, 12, 13, 20 तथा 21

-

जागरण संवाददाता, झज्जर : रोहतक रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संदीप खिरवार बुधवार को विशेष रूप से पुलिस लाइन झज्जर पहुंचे। खिरवार का उपायुक्त जितेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल व सहायक पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने स्वागत किया। पुलिस लाइन में उन्होंने पुलिस कर्मियों की सुविधा के लिए विशेष रूप से बनाए गए 108 रिहायशी क्वार्टरों का उद्घाटन किया। जानकारी देते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि उद्घाटन के पश्चात उन्होंने आवासीय परिसर का निरीक्षण किया। जिसमें बारीकी से जानकारी लेते हुए उन्होंने रखरखाव व स्वच्छता के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बॉक्स : एएसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि झज्जर के आम लोगों तथा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस लाइन झज्जर में भव्य सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है। हरियाणा पुलिस हाउसिग कारपोरेशन के सौजन्य से नवनिर्मित कम्यूनिटी सेंटर तथा पुलिस जवानों के लिए अलग-अलग श्रेणी के 108 रिहायशी क्वार्टर बनकर तैयार किए गए हैं। पिछले काफी समय से पुलिस कर्मचारियों की इच्छा थी कि पुलिस लाईन झज्जर में भी कम्युनिटी सेंटर बनवाया जाए। किसी भी सामूहिक अथवा सामाजिक कार्य/फैमिली प्रोग्राम के लिए पुलिस कर्मचारियों को पुलिस लाईन से बाहर जाकर शादी ब्याह व अन्य प्रोग्राम करने पड़ते थे। हरियाणा सरकार द्वारा यह सेंटर बनवाया गया है। जो कि पुलिस हाउसिग कारपोरेशन द्वारा यह कम्यूनिटी सेंटर तैयार किया गया है। इस पुलिस हाउसिग कापोरेशन विभाग के कार्यकारी अभियंता विनोद रावल, एसडीओ अंकुर व अन्य अधिकारियों सहित पुलिस के अधिकारी, सभी थाना प्रबंधक व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे। बॉक्स :

पत्रकारों से रूबरू होते हुए एडीजीपी ने कहा कि पुलिस लाइन झज्जर में भव्य कम्यूनिटी सेंटर तथा आवासीय क्वार्टर बने हैं। जिसमें फैमिली फंक्शन, मीटिग अथवा अन्य सरकारी कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे। कम्यूनिटी सेंटर में हर तरह की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। इसका आम लोग भी उपयोग कर सकते हैं। लेकिन प्राथमिकता पुलिसकर्मियों के सामाजिक व सरकारी कार्यक्रमों की रहेगी।

पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने बताया कि नवनिर्मित कम्युनिटी सेंटर का नाम वैलफेयर सेंटर दिया गया है। लगभग 254 लाख रुपए की कीमत से निर्मित वैलफेयर सेंटर का कवर्ड एरिया लगभग 18000 स्क्वेयर फीट है। आधुनिक तकनीक से नवनिर्मित 108 रिहायशी क्वार्टर में 96 ओआरस ( सिपाही व मुख्य सिपाही रैंक) के जवानों के लिए हैं तथा 12 क्वार्टर एनजीओ (एएसआइ/एसआइ) के लिए बनाए गए हैं। सभी क्वार्टरों में दो बैडरूम, एक ड्राइंग रूम, एक किचन तथा दो टॉयलेट का निर्माण किया गया है। नवनिर्मित क्वार्टरों का निर्धारित नियमों का पालन करते हुए पुलिस कर्मियों को जल्द ही अलॉट कर दिए जाएंगे। भव्य सामुदायिक भवन के रखरखाव तथा सुचारू संचालन के लिए एएसपी विक्रांत भूषण के नेतृत्व में एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है। जो इस भवन के रखरखाव , सुरक्षा व स्वच्छता के साथ साथ यहां होने वाले हर तरह के कार्यक्रमों का ब्यौरा रखेगी। इधर, पर्यावरण स्वच्छता का संदेश देते हुए पौधारोपण कार्यक्रम किया गया।

chat bot
आपका साथी